भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में जारी पहले टेस्ट मैच में दो दिन का खेल हो चुका है. भारत की पहली पारी 471 रन पर खत्म होने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक तीन विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं. ओली पोप 100 रन* पर नाबाद हैं. वह हैरी ब्रूक (0*) के साथ बैटिंग करते हुए तीसरे दिन के खेल की शुरुआत करेंगे. इंग्लैंड की अब तक की पारी के तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह के खाते में आए हैं. दूसरा विकेट लेने के साथ ही बुमराह ने महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
बुमराह की जबरदस्त बॉलिंग
बुमराह से मैच में जबरदस्त बॉलिंग देखने को मिली है. इंग्लैंड के गिरे तीनों विकेट बुमराह के खाते में आए हैं. एक तरफ जहां बाकी भारतीय गेंदबाज विकेट को तरसते दिखे तो बुमराह ने तीन विकेट लेकर भारत को मैच में बनाए रखा. जसप्रीत बुमराह ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले ही ओवर में जैक क्राउली का विकेट चटकाया. दूसरे विकेट के लिए बेन डकेट और ओली पोप के बीच 122 रन की साझेदारी हुई, जिसे बुमराह ने ही तोड़ा. डकेट को 62 रन के स्कोर पर चलता किया. स्टंप्स से कुछ ओवर पहले बुमराह ने इंग्लैंड को एक और झटका देते हुए जो रूट को पवेलियन भेज दिया, जो 28 रन बनाकर आउट हुए.
बुमराह ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड
बुमराह ने अपना दूसरा विकेट लेने के साथ ही पाकिस्तान के महान फास्ट बॉलर वसीम अकरम का एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. दरअसल, बुमराह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई बॉलर बन गए हैं. यह रिकॉर्ड अकरम के नाम था, जिस पर अब बुमराह ने कब्जा कर लिया है. बुमराह के SENA देशों में 60 पारियों में 148 विकेट हो गए हैं. उन्होंने वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 146 विकेट लिए थे. अनिल कुंबले (141), इशांत शर्मा (130) और मोहम्मद शमी (123) इस लिस्ट में बाकी नाम हैं.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 21, 2025
SENA देशों मेंसबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज
148 – जसप्रीत बुमराह146 – वसीम अकरम141 – अनिल कुंबले130 – इशांत शर्मा123 – मोहम्मद शमी
बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका में 38, इंग्लैंड में 40, न्यूजीलैंड में 6 और ऑस्ट्रेलिया में 64 विकेट लिए हैं. बुमराह इस पारी में और भी विकेट ले सकते थे, लेकिन उनकी गेंदबाजी में तीन कैच छूट गए. हालांकि, उनके तीन विकेट के दम पर टीम इंडिया मैच में बनी हुई है.
Access to 43 OTT platforms blocked for showing obscene content: Minister
NEW DELHI: Government has disabled access to 43 OTT platforms for displaying obscene content, Union Minister L Murugan…

