India vs England Day 2: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में रोमांचक टक्कर देखने को मिल रही है. भारत के कप्तान शुभमन गिल खूब चर्चा में रहे फिर चाहे उनके शतक की बात हो या फिर उनके एक बड़ी गलती की. शुभमन गिल काले जुराब पहनकर मैदान में उतरे और कैमरे के रडार में आ गए. जिससे उनपर जुर्माना भी लग सकता है. अब कई लोगों के जहन में सवाल होगा कि आखिर क्यों काली जुराब पहनना अपराध क्यों है. आईए आईसीसी के इस नयम की परी ABCD समझते हैं.
गिल ने ठोकी शानदार सेंचुरी
टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए. उन्होंने पहले ही दिन धमाकेदार शतकीय पारी ठोक दी. दूसरे दिन गिल 147 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. तारीफों के बीच उनका एक फोटो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने काले मोजे पहन रखे थे. यह देखने के बाद गिल पर जुर्माने के चर्चे भी तेज हो गए.
क्या कहता है नियम ?
आईसीसी के पास ड्रेसिंग और इक्विपमेंट के नियमों की लिस्ट लंबी है. जिसमें 19.45 के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट में प्लेयर्स सफेद, क्रीम कलर या फिर ग्रे कलर के मोजे पहन सकते हैं. लेकिन शुभमन गिल काले मोजे पहनकर मैदान में उतरे. ऐसे में गिल पर जुर्माना भी ठोका जा सकता है. हालांकि, जुर्माने का फैसला मैच रेफरी पर निर्भर करता है कि वह इसे कैसे देखते हैं.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: ऋषभ पंत के विकेट का झोल… गंभीर ने भेजा था ये मैसेज, कमेंट्री बॉक्स में खुली पोल
कितना लगता है जुर्माना?
भारत-इंग्लैंड मैच में मैच रेफरी रिची रिचर्डसन हैं. इस नियम का उल्लंघन करने पर लेवल-1 के अपराध के तहत 0 से 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जा सकता है बशर्ते उन्होंने यह जानबूझकर न किया हो. देखना दिलचस्प होगा कि गिल पर जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर मामला ठंडा हो जाता है. हालांकि, गिल की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए हैं.
SC sets aside Rajasthan HC order asking rape accused’s wife living in US to remain in India
NEW DELHI: The Supreme Court has set aside a Rajasthan High Court order that directed the wife of…

