India vs England Test Day 2: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे दिन का आगाज भी रोमांचक अंदाज में हुआ. शुभमन गिल और ऋषभ पंत मोर्चे पर थे और उतरते ही फिरंगियों की बखिया उधेड़ दी है. ऋषभ पंत ने दूसरे दिन के गेम में पहले ही घंटे में शतक ठोक दिया है. उन्होंने इस दौरान टेस्ट को टी20 के अंदाज में खेला. ऋषभ पंत की यह 7वीं टेस्ट सेंचुरी है, इससे पहले भी इंग्लैंड में वह शतकीय पारी खेल चुके हैं.
पहले दिन 65 पर नाबाद थे पंत
पहले दिन भारत ने दमदार अंदाज में पारी का आगाज किया था. भारत की तरफ से इस टेस्ट का तीसरा शतक देखने को मिला है. पहले दिन शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के शतकों की गरज देखने को मिली थी, दूसरे दिन पंत की तूती बोलती नजर आई है. पंत पहले दिन 107 गेंद में 65 पर नाबाद थे, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने 5वें गियर में बैटिंग की. उन्होंने 39 गेंद में 40 रन ठोके और छक्के से स्टाइल में सेंचुरी पूरी की है.
नंबर-1 बन गए पंत
पंत ने अपने टेस्ट करियर की 7वीं सेंचुरी लगाई है. उन्होंने धोनी के महारिकॉर्ड को ध्वस्त किया. बतौर भारतीय विकेटकीपर वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साल 2018 में भी पंत इंग्लैंड में गरजे थे और उन्होंने ओवल के मैदान पर शतकीय पारी को अंजाम दिया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस पारी को वह और कितने आगे ले जा पाएंगे.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: दूसरे दिन के पहले घंटे में शतक… ऋषभ पंत के सामने रहम की भीख मांग रहे फिरंगी, टेस्ट को बना दिया टी20
400 का आंकड़ा पार
एक तरफ पंत का बल्ला हल्ला बोल रहा है तो दूसरी तरफ गिल भी खूंटा गड़ाकर जमे हुए हैं. टीम इंडिया ने पंत के शतक के साथ ही 400 के स्कोर का आंकड़ा भी पार कर लिया है. शुभमन गिल 150 की दहलीज पर खड़े हुए हैं और भारत ने दूसरे दिन के पहले घंटे में कोई विकेट नहीं खोया है. इंग्लैंड के बड़े-बड़े गेंदबाज भी फुस्स नजर आए.
BJP slams Mamata government over deindustrialisation in West Bengal
They alleged that the state government has been misleading people of the state by giving false figures related…

