Health

PM Narendra Modi urged people to reduce oil intake by 10 pc know amazing benefits of eating less oily food | 10% कम तेल = लंबी उम्र और एक्टिव लाइफ! कैसे एक छोटा बदलाव हार्ट, लिवर और पाचन तंत्र को रखेगा सुपरफिट?



आज यानी 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश और दुनिया में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापट्टनम में मौजूद रहे, जहां उन्होंने योगाभ्यास में भाग लिया और जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने मोटापे को दुनिया के लिए एक गंभीर चुनौती बताते हुए खानपान में 10% तेल कम करने का आग्रह किया.
जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने खुद अपने आहार में 10% तेल की कटौती की है और मैं देशवासियों से भी यही आग्रह करता हूं कि वे भी इस छोटे मगर असरदार बदलाव को अपनाएं.” अब सवाल उठता है कि क्या केवल 10% कम तेल खाने से हमारी सेहत में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है? तो इसका जवाब है हां, बिल्कुल! वैज्ञानिक रिसर्च और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स के अनुसार, भोजन में थोड़ा-सा भी एक्स्ट्रा शरीर में फैट, कोलेस्ट्रॉल और इंफ्लेमेशन बढ़ाता है, जो कई बीमारियों की जड़ बनते हैं. ऐसे में तेल की मात्रा में मामूली कटौती भी हार्ट, लिवर और डाइजेस्टिव सिस्टम पर अच्छे असर डाल सकती है.
1. हार्ट रहेगा हेल्दी और स्ट्रॉन्गतेल में मौजूद सैचुरेटेड फैट्स और ट्रांस फैट्स शरीर में एलडीएल (खराब कोलेस्ट्रॉल) बढ़ाते हैं, जिससे दिल की नसें सिकुड़ जाती हैं, जिससे हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. 10% कम तेल खाने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है और दिल हेल्दी बना रहता है.
2. लिवर रहेगा साफ और फंक्शनलबहुत ज्यादा तेल वाला खाना फैटी लिवर का कारण बनता है, जिससे लिवर के काम में दिक्कत हो जाती है. समय रहते ध्यान न देने पर यह स्थिति लिवर सिरोसिस या लिवर फेलियर तक जा सकती है. तेल कम करके हम लिवर को अनावश्यक फैट से बचा सकते हैं और उसकी डिटॉक्सिफिकेशन क्षमता को बनाए रख सकते हैं.
3. पाचन तंत्र को मिलेगा आरामतेल से भरपूर भोजन पचाने में भारी होता है, जिससे गैस, अपच, एसिडिटी जैसी समस्याएं होती हैं. खासकर रात के भोजन में अधिक तेल पाचन तंत्र पर दबाव डालता है. 10% तेल की कटौती से भोजन हल्का होगा, एनर्जी लेवल बेहतर रहेगा, और कब्ज व सूजन जैसी समस्याएं कम होंगी.
4. वजन घटाने में मददमोटापा आज हर आयु वर्ग की समस्या बन चुका है. यदि हम सिर्फ रोजाना खाने में 10% तेल कम कर दें, तो कैलोरी इनटेक अपने आप घट जाएगा, जिससे वजन कंट्रोल में आ सकता है. यह खासतौर पर बिना डाइटिंग और जिम जाए वजन घटाने वालों के लिए बेहतरीन उपाय है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

No celebrations in acquitted Surinder Koli's village, family fled out of shame years ago
Top StoriesNov 12, 2025

अदालती फैसले में बरी हुए सुरिंदर कोली के गाँव में कोई जश्न नहीं, परिवार ने कई साल पहले शर्मिंदगी के कारण घर छोड़ दिया था।

देहरादून: सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की जानकारी निथारी के 2006 के भयावह श्रृंखला हत्याकांड में मुख्य दोषी सुरिंदर…

Congress seeks Amit Shah's resignation over Red Fort blast; questions 'serious security lapses'
Top StoriesNov 12, 2025

कांग्रेस ने अमित शाह की इस्तीफे की मांग की रेड फोर्ट विस्फोट के बाद; ‘गंभीर सुरक्षा लापरवाहियों’ के सवाल उठाए

कांग्रेस ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है, जो कथित सुरक्षा…

IT raids in Gujarat expose small parties laundering crores through fake donations
Top StoriesNov 12, 2025

गुजरात में आयकर छापेमारी से छोटी पार्टियों के क्रोरों रुपये के फर्जी दान के माध्यम से धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ

गुजरात में आयकर विभाग ने एक बड़े पैमाने पर अभियान की शुरुआत की है, जिसमें छोटे-छोटे राजनीतिक दलों…

6 साल, 15 टेंडर और अब भी सपना अधूरा…फाइलों के जाल में फंसी जोधपुर एलिवेटेड रोड
Uttar PradeshNov 12, 2025

खाना खाने के बाद पेट में गैस या एसिडिटी? रसोई के ये मसाले देंगे तुरंत राहत, पेट की जलन में भी सहायक – उत्तर प्रदेश समाचार

गैस और एसिडिटी की परेशानी ठंड-गर्म मौसम या भारी, मसालेदार भोजन के बाद आम हो जाती है. सही…

Scroll to Top