Uttar Pradesh

क्या आपकी भी सोसाइटी हो गई है झज्जर तो घबराएं नहीं, प्राधिकरण करने जा रहा है पुनर्जन्म

Last Updated:June 20, 2025, 23:08 ISTNoida Latest News: नोएडा की बदलती तस्वीर के बीच अब पुरानी और जर्जर हो चुकी बिल्डिंगों को नए सिरे से बसाने की तैयारी शुरू हो गई है. नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए गए श्रमिक कुंज, लो राइज ग्रुप हाउसिंग अपार्टमेंट और…और पढ़ेंक्या आपकी भी सोसाइटी हो गई है झज्जर तो घबराएं नहीं, प्राधिकरण करने जा रहा है श्रनोएडा: नोएडा की कई पुरानी और जर्जर हो चुकी बिल्डिंगों को अब नए सिरे से बनाया जाएगा. खासकर श्रमिक कुंज, लो राइज ग्रुप हाउसिंग अपार्टमेंट और कोआपरेटिव सोसायटी जैसे प्रोजेक्ट, जो 1980 से लेकर 2000 के बीच नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए गए थे, अब रिडेवलप किए जाएंगे. इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक नई नीति बनाने की मंजूरी दे दी है. यह फैसला नोएडा प्राधिकरण की 218वीं बोर्ड बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने की.नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक, इन पुरानी बिल्डिंगों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वहां रहना भी मुश्किल हो गया है. कुछ समय पहले सीईओ लोकेश एम ने श्रमिक कुंज का निरीक्षण किया था, जहां उन्होंने फ्लैटों की जर्जर हालत देखी. इसके बाद रिडेवलपमेंट की जरूरत को समझते हुए यह बड़ा कदम उठाया गया है. नई नीति के तहत डेवलपर की नियुक्ति, निर्माण के मापदंड, पुनर्स्थापना के नियम, जुर्माने की प्रक्रिया और अन्य शर्तों को शामिल किया जाएगा. हर केस की अलग-अलग स्टडी करके यह तय होगा कि किस प्रोजेक्ट को कैसे दोबारा बनाया जाए.

फ्लैट खरीदारों के लिए राहत की खबरबैठक में एक और बड़ी खबर यह रही कि रजिस्ट्री के मामले में बायर्स को राहत दी गई है. सरकार की ओर से बनाई गई स्कीम के तहत अब तक 34 बिल्डर प्रोजेक्ट्स ने 25 प्रतिशत राशि यानी 518 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं. इसके अलावा 13 अन्य बिल्डरों ने आंशिक रूप से करीब 25.45 करोड़ रुपये जमा कराए हैं. कुल मिलाकर 543.45 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है, जिससे 4777 फ्लैट की रजिस्ट्री होनी है. इनमें से 3125 खरीदारों की रजिस्ट्री पहले ही पूरी हो चुकी है.

अटके प्रोजेक्ट्स को को-डेवलपर पूरा करेंगे
बैठक में नोएडा के कुछ रुके हुए प्रोजेक्ट्स को भी लेकर फैसला हुआ. सेक्टर-100 स्थित क्लाउड 9 प्रोजेक्ट को लेगेसी स्टाल्ड प्रोजेक्ट्स की सूची में शामिल किया गया है ताकि इसे फिर से शुरू किया जा सके. वहीं, सेक्टर-118 का जीए-01, सेक्टर-74 का जीएच-01 और सेक्टर-137 का जीएच-03 प्रोजेक्ट अब को-डेवलपर के जरिए पूरे कराए जाएंगे.

आम लोगों को मिलेगा सीधा फायदाइस पूरी योजना का उद्देश्य यह है कि नोएडा में जो लोग दशकों से जर्जर इमारतों में रहने को मजबूर हैं, उन्हें एक सुरक्षित, साफ-सुथरा और सुविधाजनक आवास मिल सके. साथ ही जो फ्लैट खरीदार अपने घर की रजिस्ट्री को लेकर परेशान हैं, उन्हें भी अब राहत मिलेगी. और वो अपने फ्लैट की रजिस्ट्री करवाकर अपने आशियाने पर अपना हक जता पाएंगे.अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshआपकी भी सोसाइटी हो गई है झज्जर तो घबराएं नहीं, प्राधिकरण करने जा रहा पुनर्जन्म

Source link

You Missed

Rubio stresses 'critical importance' of US-India ties after Jaishankar meet despite tariff, H-1B strain
Top StoriesSep 23, 2025

रुबियो ने जैशंकर से मिलने के बाद भारत-अमेरिका संबंधों की ‘महत्वपूर्णता’ पर जोर दिया है, क्योंकि टैरिफ और एच-1बी वीजा के कारण तनाव बढ़ रहा है।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने नई दिल्ली के साथ वाशिंगटन के संबंधों को “महत्वपूर्ण महत्व का संबंध”…

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

बड़ी ख़बर: अपना वॉटर ब्रांड लॉन्च करने का मौका! अब बिना BIS के शुरू करें पानी का बिजनेस, सरकार ने खोले रास्ते

बरेली: भारत सरकार और राज्य सरकार ने पानी के व्यापार को आसान बनाने के लिए कई नियमों में…

Scroll to Top