साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है. टेम्बा बावुमा की अगुवाई में लॉर्ड्स में हाल ही में हुए WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर 27 साल बाद ICC खिताब पर कब्जा जमाया. इस जीत के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक ने खूब जश्न मनाया. अब साउथ अफ्रीकी क्रिकेट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारतीय मूल के क्रिकेटर केशव महाराज को आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया है.
भारतीय मूल के क्रिकेट को कमान
दरअसल, हाल ही में साउथ अफ्रीका को अपनी कप्तानी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने वाले टेम्बा बावुमा जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह स्पिन गेंदबाज केशव महाराज कप्तानी करेंगे. बता दें कि केशव महाराज भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं. उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश से थे, जो 1874 में साउथ अफ्रीका पहुंचे थे.
चोट के चलते सीरीज से बाहर हुआ बावुमा
टेम्बा बावुमा बाएं टखने में खिंचाव की वजह से जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं. यह इंजरी उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान ही हुई थी. हालांकि, तब उन्होंने इंजरी के साथ बैटिंग की थी और दूसरी पारी में 66 रन बनाकर टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दी जानकारी
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा बाएं पैर में हैमस्ट्रिंग खिंचाव के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. बावुमा को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी. चोट की गंभीरता का आंकलन करने के लिए उनका स्कैन किया जाएगा. उनकी अनुपस्थिति में केशव महाराज टीम की कप्तानी करेंगे.’
दो साल से कम समय में तीसरी हैमस्ट्रिंग इंजरी
यह दो साल से कम समय में बावुमा की तीसरी हैमस्ट्रिंग इंजरी है. इससे पहले 2023 वनडे विश्व कप के दौरान चोट लगी थी. इंजरी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेले थे. भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान भी उन्हें चोट लगी थी. उन्हें बार-बार कोहनी की समस्या भी होती है. वह अक्सर अपनी बाईं कोहनी पर भारी पट्टी बांधकर खेलते हैं.
नए WTC चक्र की होगी शुरुआत
जिंबाब्वे सीरीज से साउथ अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 के चक्र की शुरुआत करेगा. जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज 28 जून से शुरू हो रही है. साउथ अफ्रीका ने जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने कई खिलाड़ियों को आराम दिया है. इसमें एडेन मार्करम और कैगिसो रबाडा शामिल हैं. लुंगी एनगिडी केवल दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे. 5 नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोरजी, जुबैर हमजा, केशव महाराज (कप्तान), क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी (सिर्फ दूसरा टेस्ट), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रेयन, काइल वेरिन, कोडी यूसुफ.
Peace restored in Ludhiana jail day after inmates run amok, hit superintendent with brick
Jail Superintendent Kulwant Sidhu was allegedly hit on the head with a brick by an inmate, leaving him…

