KL Rahul-Yashasvi Jaiswal: केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दो घंटों में ही दो बड़े कीर्तिमान नाम कर लिए, जिसमें एक 39 साल पुराना रिकॉर्ड का ध्वस्त होना भी शामिल है. सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है, जिसका टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीतकर बॉलिंग चुनी. नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में सीरीज खेल रही टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल. इन दोनों बल्लेबाज ने पहले सेशन में कमाल की बल्लेबाजी करते टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.
राहुल-यशस्वी ने दिलाई मजबूत शुरुआत
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने 91 रन की ओपनिंग साझेदारी की. दिन का पहला सेशन भारत के नाम ही होने वाला था, लेकिन लंच से चंद मिनट पहले भारत को दो झटके देकर इंग्लैंड ने वापसी की. पहले सेट बल्लेबाज राहुल को ब्रायडन कार्स ने स्लिप में जो रूट के हाथों कैच आउट कराकर भारत को बड़ा झटका दिया. कुछ देर बाद ही डेब्यूटेंट साई सुदर्शन को बेन स्टोक्स ने बिना खाता खोले आउट कर दिया. राहुल ने 8 चौकों की 42 रन की पारी खेली. पहले सेशन में दो घंटे का खेल हुआ. इस सेशन में राहुल-यशस्वी के बीच हुई पार्टनरशिप ने दो बड़े कीर्तिमान बना दिए.
पहले ही सेशन में बने ये दो कीर्तिमान
दरअसल, यशस्वी-राहुल के बीच पहले विकेट के लिए हुई 91 रन की साझेदारी भारत के लिए हेडिंग्ले में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टर्नशिप का रिकॉर्ड है. इस जोड़ी ने 39 साल पुराना सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1986 में इसी मैदान पर ओपनिंग करते हुए 64 रन जोड़े थे. इसके अलावा यशस्वी-राहुल की जोड़ी लीड्स (हेडिंग्ले) में 2012 के बाद ओपनिंग करते हुए 50+ रन जोड़ने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी भी बन गई है. आखिरी बार 2012 में ग्रीम स्मिथ और अल्वीरो पीटरसन ने 120 रन की साझेदारी की थी.
हेडिंग्ले में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
91 – केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल, 2025*64 – सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत, 198639 – फारुख इंजीनियर और रमेश सक्सेना, 196734 – रोहित शर्मा और केएल राहुल, 202118 – दत्ता गायकवाड़ और पंकज रॉय, 1952
यशस्वी ने शतक ठोक रचा इतिहास
केएल राहुल भले ही 42 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने दिन के दूसरे सेशन में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. वह लीड्स में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय ओपनर बन गए हैं. इसके अलावा वह इंग्लैंड में दूसरे सबसे युवा भारतीय टेस्ट शतकवीर भी बने. यशस्वी ने 16 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली.
Peace restored in Ludhiana jail day after inmates run amok, hit superintendent with brick
Jail Superintendent Kulwant Sidhu was allegedly hit on the head with a brick by an inmate, leaving him…

