Rishabh Pant Half Century: नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे की जबरदस्त शुरुआत की है. हेडिंग्ले, लीड्स में पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इसके पहले दिन भारतीय बल्लेबाज का दबदबा रहा. पहले यशस्वी जायसवाल (101) ने शतक ठोक तहलका मचाया. फिर गिल के बल्ले से कप्तानी पारी निकली और उन्होंने भी सेंचुरी बना दी. इन दो शतकवीरों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला भी गरजा. उन्होंने अर्धशतक जमाया. स्टंप्स तक गिल (127*) और पंत (65*) नाबाद रहे. भारत का पहले दिन के खेल के बाद स्कोर 359/3 है. यशस्वी और गिल ने शतक ठोक कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए. इस बीच धोनी का एक महारिकॉर्ड भी नहीं बचा. धोनी से ऋषभ पंत ने एक मामले में नंबर-1 का ताज छीन लिया.
पंत ने पूरे किए 3000 टेस्ट रन
ऋषभ पंत ने अपनी इस नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान टेस्ट में 3000 रनों का आंकड़ा भी पूरा कर लिया. उन्होंने 76वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया, जिससे वह पारी के हिसाब से दुनिया में दूसरे सबसे तेज 3000 टेस्ट रन पूरे करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट टॉप पर हैं, जिन्होंने 63वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल कर ली थी. पंत ने स्टंप्स तक बनाए नाबाद 65 रनों की पारी में 6 चौके और दो छक्के लगाए.
धोनी से छीना नंबर-1 का ताज
दरअसल, ऋषभ पंत SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में एमएस धोनी को पीछा छोड़ा, जो उनसे पहले रिकॉर्डधारी थे. धोनी ने SENA देशों में 1731 रन बनाए. फारूख इंजीनयर इस लिस्ट में 1099 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. सैयद किरमानी (785) और किरण मोरे (627) लिस्ट में अन्य नाम हैं.
SENA देशों में भारतीय विकेटकीपर द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन
1734* – ऋषभ पंत1731 – एमएस धोनी1099 – फारुख इंजीनियर785 – सैयद किरमानी627 – किरण मोरे
ऐसा करने वाले 5वें विकेटकीपर बने
पंत एशिया में 3000 टेस्ट रन पूरे करने वाले 5वें विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले एमएस धोनी, मुश्फिकुर रहीम, कुमार संगाकारा और सरफराज अहमद यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. धोनी एशिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. रहीम दूसरे और संगाकारा तीसरे स्थान पर हैं.
टेस्ट में एशियाई कीपर के लिए सर्वाधिक रन
4876 – एमएस धोनी (IND)3515 – मुश्फिकुर रहीम (BAN)3117 – कुमार संगकारा (SL)3031 – सरफराज अहमद (PAK)3000* – ऋषभ पंत (IND)
Peace restored in Ludhiana jail day after inmates run amok, hit superintendent with brick
Jail Superintendent Kulwant Sidhu was allegedly hit on the head with a brick by an inmate, leaving him…

