Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले भारतीय बल्लेबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने पहले ही दिन शानदार शतक लगाकर अपनी काबिलायत का लोहा मनवाया. उन्होंने कप्तान गिल के साथ बेहतरीन इनिंग खेलते हुए 159 गेंदों में 101 रन बनाए. हालांकि बीच एक वक्त ऐसा कि जब दोनों एक दूसरे को समझा रहे थे. दोनों की बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में क्या कह रहे हैं जयसवाल?
वायरल वीडियो में यशस्वी जयसवाल को कहते हुए सुना जा सकता है,’हां-हां बोलते रहना बस, मेरी आदत है आगे जाने की.’ इसके बाद कप्तान शुभमन गिल कहते हैं,’भाग मत जाइयो बस.’ इसके बाद फिर से जयसवाल कहते हैं,’मेरे को जोर से No बोल दो, चलेगा. मेरी आदत है लेकिन.’ अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह बातचीत क्यों हो रही है. तो इसका जवाब यह है कि शायद जयसवाल शॉट मारने के बाद तुरंत आगे भागते हैं. इसी को लेकर जयसवाल कह रहे हैं मेरी आदत है आगे शॉट मारकर आगे निकलने की, अगर आपको लग रहा है कि रन नहीं लेना तो आप जोर से No बोल दिया करें.
Yashasvi Jaiswal to Shubman Gill:
“Just tell me NO loudly when you don’t want a run, I’ve a habit to run after hitting”. pic.twitter.com/VrtE2C5bDq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 20, 2025
कैसा है मैच का हाल?
मैच के हाल पर नजर डालें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी. भारत को पहला झटका केएल राहुल के तौर पर लगा. राहुल 78 गेंदों में 42 रन बनाकर कैच आउट हो गए. हालांकि अपना डेब्यू मैच खेलने के लिए आए साई सुदर्शन को मायूसी का सामना करना पड़ा, क्योंकि वो बिना खाते खोले ही आउट हो गए.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारत और इंग्लैंड पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. दोनों ही टीमें 5 मुकाबले खेलेंगी. भारत इंग्लैंड के बीच अगले 4 मुकाबले निम्न प्रकार है.
India Vs England 2nd Test: दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में 2-6 जुलाई के बीच खेला जाएगा.India Vs England 3rd Test: तीसरा मुकाबला 10-14 जुलाई के बीच खेला जाना है.India Vs England Fourth Test: यह मुकाबला 23-27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. India Vs England Fifth Test: पांचवां और आखिरी मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगा.
Source link
Peace restored in Ludhiana jail day after inmates run amok, hit superintendent with brick
Jail Superintendent Kulwant Sidhu was allegedly hit on the head with a brick by an inmate, leaving him…

