Lionel Messi Goal Video: दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक लियोनल मेसी ने एक बार फिर से अपने पैरों का जादू दिखाया है. उन्होंने अमेरिका में फीफा क्लब फुटबॉल वर्ल्ड कप में अपने गोल से सनसनी मचा दी. मेसी ने अपने जादू से बुलेट गोल करके फैंस का दिल जीत लिया. फ्री-किक पर उनके गोल की बदौलत इंटर मियामी ने मजबूत एसफी पोर्टो को हरा दिया. अमेरिकी क्लब इंटर मियानी ने इस जीत के साथ ही इतिहास रच दिया.
मेसी का जादुई गोल
इंटर मियामी किसी भी प्रतिस्पर्धी मैच में किसी यूरोपीय क्लब को हराने वाली पहली अमेरिकी टीम बन गई. इससे पहले किसी भी अमेरिकी क्लब ने प्रतिस्पर्धी मैच में यूरोप के क्लब को नहीं हराया था. अर्जेंटीना के कप्तान मेसी ने एक बार फिर अपने पुराने दिनों का जादू दिखाया. इस फुटबॉल आइकन ने एक और जादुई फ्री-किक की बदौलत इंटर मियानी ने मैच में 2-1 से जीत हासिल की. मोरक्को के क्लब अल-अहली के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में गोलरहित ड्रॉ से उबरते हुए इंटर मियामी ने कुछ साबित करने के इरादे से मैदान पर कदम रखा. उसने पुर्तगाल के क्लब को एक ऐतिहासिक मैच में पछाड़ दिया.
ये भी पढ़ें: जिस टीम को बनाया चैंपियन उसी को छोड़ने वाला है यह धाकड़ बल्लेबाज, RCB के स्टार ने भी चौंकाया
मेसी ने फ्री-किक पर किया गोल
पोर्टो ने पेनल्टी मिलने के बाद शुरुआती बढ़त ले ली, जिसे सैमुअल अघेहोवा ने गोल में बदला. हालांकि, मियामी ने तुरंत ही वापसी कर ली. उसके लिए वेनेजुएला के विंगर टेलास्को सेगोविया ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही स्कोर करके बराबर कर दिया. उन्होंने मार्सेलो वेइगैंड्ट के क्रॉस को भुनाते हुए जबरदस्त गोल किया. इसके बाद वो हुआ जिसका इंतजार सबको था. मेसी ने पेनल्टी एरिया के ठीक बाहर से एक फ्री-किक पर गोल किया और टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी.
What a free kick from the goat at the FIFA Club World Cup. pic.twitter.com/EiAv4invb8
— Major League Soccer (@MLS) June 19, 2025
ये भी पढ़ें: कप्तान और कोच ने किया बड़ा फैसला, इस फ्लॉप खिलाड़ी को अचानक टेस्ट टीम से दिखाया बाहर का रास्ता
सीजन का सबसे बड़ा उलटफेर,पीएसजी को लगा झटका
दूसरी ओर, यूईएफए चैंपियंस लीग विजेता पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) को उलटफेर का सामना करना पड़ा. उसे ब्राजील के क्लब बोटाफोगो ने चौंका दिया. इगोर जीसस ने 36वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल किया. जेफरसन सवरिनो का एक बेहतरीन थ्रू बॉल डिफेंस को चीरता हुआ गया, जिससे जीसस को अंतिम डिफेंडरों को पार करने और कीपर के पास से शॉट लगाने का मौका मिला. हालांकि गेंद ने डिफ्लेक्शन लिया, लेकिन वह लाइन के पार जाने में कामयाब रही.
Source link
Nearly 42 lakh voter names deleted in draft electoral rolls in Rajasthan
JAIPUR: Nearly 42 lakh voter names have been deleted in draft electoral rolls in Rajasthan during Special Intensive…

