Trinbago Knight Riders: शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के आगामी सीजन से पहले बड़ा फैसला लिया है. उसने दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को अपना नया मुख्य कोच बनाया है. ब्रावो ने पिछले साल प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उसके बाद वह आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटर बने थे. 41 वर्षीय ऑलराउंडर का टीकेआर कप्तान से मुख्य कोच तक का सफर शानदार रहा है. उनके पास दुनिया भर में कई टी20 टीमों से खेलने का अनुभव है.
4 खिताब जीत चुके है टीकेआर
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने अब तक चार सीपीएल ट्रॉफी जीते हैं. टीम 2015, 2017, 2018 और 2020 में चैंपियन बनी थी. पिछले साल टीम एलिमिनेटर मैच में हार गई थी. 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन टीम को खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
नाइटराइडर्स ग्रुप से गहरा रिश्ता
संन्यास लेने के बाद से ब्रावो युवा प्रतिभाओं को विकसित करने में सहायक रहे हैं. उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स में मेंटर की भूमिका निभाने के अलावा मेजर लीग क्रिकेट में एलए नाइट राइडर्स के मुख्य कोच हैं. ब्रावो का नाइटराइडर्स ग्रुप से गहरा रिश्ता रहा है. टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल ऑलराउंडरों में से एक के रूप में ब्रावो फ्रेंचाइजी को अपने अपने अनुभव और कैरेबियाई क्रिकेट की गहरी समझ से आगे बढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें: जिस टीम को बनाया चैंपियन उसी को छोड़ने वाला है यह धाकड़ बल्लेबाज, RCB के स्टार ने भी चौंकाया
ब्रावो ने क्या कहा?
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मुख्य कोच ड्वेन ब्रावो ने कहा, “टीकेआर का मुख्य कोच बनने का अवसर मिलना सम्मान की बात है. यह एक ऐसी टीम है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं व्यक्तिगत रूप से कोच फिल को पिछले कुछ वर्षों में उनके समय और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. अब मैं अपने और मेरे साथियों के लिए इस नई चुनौती का इंतजार कर रहा हूं.”
ये भी पढ़ें: कप्तान और कोच ने किया बड़ा फैसला, इस फ्लॉप खिलाड़ी को अचानक टेस्ट टीम से दिखाया बाहर का रास्ता
वेंकी मैसूर ने की ब्रावो की तारीफ
नाइटराइडर्स ग्रुप के सीईओ वेंकी मैसूर ने ब्रावो को कोच बनाने पर कहा, ”डीजे ब्रावो सीपीएल इतिहास में टीकेआर को सबसे सफल फ्रेंचाइजी बनाने का एक अभिन्न अंग रहे हैं. उन्होंने एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में इस टीम को सब कुछ दिया है और अब हम सीपीएल 2025 में टीकेआर के मुख्य कोच के रूप में इस नई भूमिका में उन्हें और अधिक सफलता दिलाते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं.”
Nearly 42 lakh voter names deleted in draft electoral rolls in Rajasthan
JAIPUR: Nearly 42 lakh voter names have been deleted in draft electoral rolls in Rajasthan during Special Intensive…

