Australia tour of West Indies: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं. उनके साथी मार्नस लाबुशेन को लगातार खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. इन दोनों की जगह सैम कॉन्स्टास और जोश इंग्लिस को टीम में शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट 25 जून से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में शुरू होगा.
लाबुशेन की खराब फॉर्म बनी वजह
मार्नस लाबुशेन पिछले कुछ समय से अपने बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने 19 जून को इस फैसले पर बात करते हुए कहा कि वे बल्लेबाज की क्षमता को महत्व देते हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. बेली ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से कहा, ”मार्नस अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में इस टीम के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. वह समझते हैं कि उनका प्रदर्शन उस स्तर पर नहीं रहा है जिसकी हम या वह उम्मीद करते हैं. हम उनके खेल के उन क्षेत्रों पर उनके साथ काम करना जारी रखेंगे, जिन्हें हमें लगता है कि उन्हें फिर से बेहतर करने की जरूरत है. हम उनकी क्षमता को महत्व देते हैं और उनसे उम्मीद करते हैं कि वे चुनौतियों का सकारात्मक तरीके से सामना करेंगे.”
हार बिल लाबुशेन पर फटा
लाबुशेन ने हाल ही में समाप्त हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 और 22 रन बनाए थे. पिछले ढाई सालों में उनका टेस्ट औसत सिर्फ 31 रहा है. इस खामियाजा आखिरकार उन्हें भुगतना पड़ा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का बिल उनके ऊपर फटा और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा.
ये भी पढ़ें: 3-1 से जीतेगी…महान क्रिकेटर ने कर दी भारत-इंग्लैंड सीरीज की भविष्यवाणी, बता दिया रिजल्ट
स्मिथ की चोट और नए चेहरों को मौका
स्टीव स्मिथ को लॉर्ड्स में पिछले हफ्ते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान चोट लगी थी. उन्हें रिकवर होने के लिए और समय की आवश्यकता है. बेली ने स्पष्ट किया, ”स्टीव को घाव भरने के लिए और समय चाहिए, इसलिए हम उन्हें एक और सप्ताह का आराम देंगे. उसके बाद उनके वर्कलोड का आकलन करेंगे.” स्मिथ और लाबुशेन की अनुपस्थिति ने युवा प्रतिभाओं के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. जॉर्ज बेली ने जोश इंग्लिस और सैम कॉन्स्टास को मौका देने के फैसले की घोषणा करते हुए कहा, ”हमने जोश और सैम को स्टीव और मार्नस की जगह लेने का अवसर देने का फैसला किया है. हम उन्हें अपने उभरते हुए टेस्ट करियर को आगे बढ़ाने का मौका मिलते देखकर उत्साहित हैं.”
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह नहीं…यह खूंखार बॉलर टेस्ट सीरीज में लेगा सबसे ज्यादा विकेट, अश्विन के बयान से मची सनसनी
कॉन्स्टास और इंग्लिस का अनुभव
जोश इंग्लिस आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. वह लंबे समय से टेस्ट टीम में मौके का इंतजार कर रहे थे. बेली ने इंग्लिस के बारे में कहा, ”टेस्ट क्रिकेट में अपने एकमात्र अवसर में जोश ने श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने जबरदस्त इरादा और विपक्ष पर दबाव डालने की क्षमता दिखाई.” सैम कॉन्स्टास की बात करें तो उन्होंने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टेस्ट मैच खेले हैं.
Nearly 42 lakh voter names deleted in draft electoral rolls in Rajasthan
JAIPUR: Nearly 42 lakh voter names have been deleted in draft electoral rolls in Rajasthan during Special Intensive…

