India Playing XI vs England: शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम शुक्रवार (20 जून) से लीड्स के हेडिंग्ले में बेन स्टोक्स की इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार है. यह इंग्लैंड दौरा टीम के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा. महान खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद युवा शुभमन गिल टीम की कप्तानी करेंगे. अनुभवी की कमी के कारण मौजूदा टीम पर काफी दबाव है और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट को लेकर रोमांच अपने चरम पर है. इतनी बड़ी सीरीज होने के कारण कई दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया की प्लेइंग-11 बता रहे हैं. वसीम जाफर, रवि शास्त्री और रविचंद्रन अश्विन के बाद अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी प्लेइंग-11 चुनी है.
बैटिंग ऑर्डर में कौन-कौन?
अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है. रहाणे ने सबको हैरान करते हुए अपनी टीम में करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह नहीं दी है. रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनर के रूप में केएल राहुल को चुना है. नंबबर तीन के लिए उन्होंने साई सुदर्शन का नाम लिया है.सुदर्शन ने अब तक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने नए कप्तान शुभमन गिल को नंबर चार पर रखा हैनंबर पांच के स्थान के लिए ध्रुव जुरेल और छह के लिए ऋषभ पंत का चयन किया है. सातवें और आठवें क्रम के लिए रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह हैं.
ये भी पढ़ें: जिस टीम को बनाया चैंपियन उसी को छोड़ने वाला है यह धाकड़ बल्लेबाज, RCB के स्टार ने भी चौंकाया
अर्शदीप का किया सेलेक्शन
2014 इंग्लैंड दौरे के दौरान लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले रहाणे ने गेंदबाजी में भी एक बड़ा चौंकाने वाला फैसला लिया. उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह दी है. अर्शदीप ने भी अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ प्लेइंग-11 में रखा है.
अजिंक्य रहाणे द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान) , रवींद्र जडेजा , शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज , जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की 5 कमजोरी…इसे दूर किए बिना नहीं मिलेगी जीत, इंग्लैंड में हो सकता है बंटाधार
गिल अच्छा प्रदर्श करेंगे: रहाणे
रहाणे ने गिल के लिए आईपीएल में टी20 कप्तानी से टेस्ट नेतृत्व में पहली बार बदलाव की चुनौती के बारे में भी बात की, लेकिन युवा खिलाड़ी की समझ पर भी विश्वास व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि शुभमन के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण काम होने वाला है. टेस्ट क्रिकेट में मेरा हमेशा से मानना है कि आपको कप्तान के रूप में सक्रिय रहना होगा. मुझे यकीन है कि शुभमन अच्छा करेंगे, लेकिन इसमें समय लगेगा. यह टी20 और वनडे में कप्तानी करना पूरी तरह से अलग है. टेस्ट प्रारूप में कभी-कभी आपको अपने प्रतिद्वंद्वियों से एक या दो कदम आगे रहना होता है. अपने गेंदबाजों से बात करनी होती है और उनके साथ चीजों की योजना बनानी होती है. मुझे यकीन है कि वह एक कप्तान और एक बल्लेबाज दोनों के रूप में अच्छा करेंगे.”
Nearly 42 lakh voter names deleted in draft electoral rolls in Rajasthan
JAIPUR: Nearly 42 lakh voter names have been deleted in draft electoral rolls in Rajasthan during Special Intensive…

