वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र 2025-27 शुरू हो चुका है. अगले कुछ दिनों में कई टीमें टेस्ट सीरीज खेलने वाली हैं. बांग्लादेश की टीम श्रीलंका दौरे पर है, जहां टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगी. ऑस्ट्रेलिया भी वेस्टइंडीज के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. एक स्टार ऑलराउंडर का आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चयन नहीं हुआ है. ऐसा इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि खिलाड़ी चोटिल है, बल्कि मेजर लीग क्रिकेट खेलने के चलते इस खिलाड़ी को दो मैचों की टेस्ट सीरीज टीम शामिल नहीं किया गया.
ये स्टार ऑलराउंडर हुआ बाहर
दरअसल, जिम्बाब्वे क्रिकेट अपने ऑलराउंडर सिकंदर रजा के बिना ही मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलेगा. रजा चोट के कारण नहीं, बल्कि मेजर लीग क्रिकेट (एMLC) में सिएटल ऑर्कस के साथ अपनी फ्रैंचाइजी प्रतिबद्धता के कारण बाहर हैं, जिसका शेड्यूल सीरीज के कार्यक्रम से टकराता है. बता दें कि अगले हफ्ते यानी 28 जून से दक्षिण अफ्रीका की टीम इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे आएगी, जिसके लिए मेजबानों ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
कई चोटिल खिलाड़ी भी हैं बाहर
पहला टेस्ट 28 जून से 2 जुलाई तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 6 से 10 जुलाई तक खेला जाएगा. जिम्बाब्वे की अगुआई कप्तान क्रेग एर्विन करेंगे, क्योंकि मेजबान टीम का लक्ष्य इंग्लैंड के अपने हालिया दौरे से सकारात्मक परिणाम हासिल करना है, जहां उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में एक ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट खेला था. रिचर्ड नगारवा (पीठ के निचले हिस्से में चोट) और बेन करन (उंगली का फ्रैक्चर) चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं, जबकि विक्टर न्याउची को सामरिक कारणों से बाहर रखा गया है.
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) June 19, 2025
अनकैप्ड खिलाड़ी को मिली जगह
अनकैप्ड पेसर कुंदई माटिगिमु को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, जबकि प्रिंस मास्वाउरे और ताकुदजवानाशे कैटानो टॉप ऑर्डर को मजबूत करने के लिए वापस आए हैं. लेग स्पिनर विंसेंट मसेकेसा को भी वापस बुलाया गया है. ट्रेवर ग्वांडू की वापसी से पेस अटैक और मजबूत हुआ है, जो कमर की चोट से उबर चुके हैं, जिसकी वजह से उनका इंग्लैंड दौरा समय से पहले ही खत्म हो गया था. सभी की निगाहें तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी पर होंगी, जो हाल ही में 50 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले संयुक्त सबसे तेज जिम्बाब्वे के गेंदबाज बने.
मिडिल ऑर्डर में अनुभवी खिलाड़ी सीन विलियम्स स्थिरता प्रदान करते हैं, जबकि उभरते हुए स्टार ब्रायन बेनेट प्रोटियाज के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखने के लिए उत्सुक होंगे. बेनेट ने हाल ही में ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक बनाया.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज़वानाशे कैटानो, वेस्ली मधेवेरे, क्लाइव मदंडे, विंसेंट मसेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, प्रिंस मासवाउरे, कुंदाई माटिगिमु, ब्लेसिंग मुजरबानी, न्यूमैन न्यामहुरी, तफादज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स.
13 dead, several injured as buses catch fire after fog-induced pile-up on Yamuna expressway in UP
At least 13 people were killed and several others were injured in a major multi-vehicle collision on the…

