भारत में जन्मे मोनांक पटेल ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (MLC) में इतिहास रच दिया. अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले मोनांक MLC के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अमेरिकी खिलाड़ी बन गए हैं. गुजरात के आणंद में 1 मई 1993 को जन्मे मोनांक ने एमएलसी-2025 के 9वें मैच में यह कारनामा किया. उन्होंने एमआई न्यूयॉर्क की ओर से खेलते हुए सिएटल ऑर्कस के खिलाफ 50 गेंदों में 93 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से सात छक्के और आठ चौके भी देखने को मिले.
अकेले ही जिता दिया मैच
मोनांक की इस पारी के दम पर एमआई न्यूयॉर्क ने मुकाबले को सात विकेट से जीता. यह एमआई की इस सीजन पहली जीत रही, जिसके साथ उसने चौथा स्थान अपने नाम कर लिया है. इससे पहले दो मुकाबलों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी थी. दाएं हाथ के बल्लेबाज मोनांक पटेल एक विकेटकीपर भी हैं. वह गुजरात की अंडर-16 और अंडर-18 टीम का हिस्सा रहे हैं. मोनांक को साल 2010 में ही अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिल चुका था. साल 2016 में मोनांक अमेरिका में शिफ्ट हो गए थे.
2019 में अमेरिका के लिए किया डेब्यू
मोनांक ने साल 2019 में अमेरिका की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. वह अब तक 67 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 35.35 की औसत के साथ 2192 रन दर्ज हैं. इस फॉर्मेट में मोनांक ने तीन शतक और 17अर्धशतक लगाए हैं. मोनांक टी20 टीम के कप्तान हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 43 मैच हैं, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक के साथ 920 रन जोड़ चुके हैं.
ऐसा रहा मैच का हाल
कैलिफोर्निया में खेले गए इस एमएलसी मुकाबले की बात करें, तो सिएटल ऑर्कस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 200 रन बनाए. टीम के लिए काइल मेयर्स ने 46 गेंदों में 10 छक्कों और तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 88 रन जड़े. मेयर्स के अलावा शायन जहांगीर ने टीम के खाते में 43 रन का योगदान दिया, जबकि कप्तान हेनरिक क्लासेन ने 27 और शिमरॉन हेयमायर ने 21 रन की नाबाद पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से नवीन-उल-हक ने दो विकेट झटके.
इसके जवाब में एमआई न्यूयॉर्क ने एक ओवर शेष रहते जीत दर्ज कर ली. टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मोनांक पटेल ने माइकल ब्रेसवेल के साथ 119 रन की साझेदारी की. ब्रेसवेल ने 35 गेंदों में 50 रन की नाबाद पारी खेली. इनके अलावा किरोन पोलार्ड ने 26 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. सिकंदर रजा सिएटल की ओर से सर्वाधिक दो विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
13 dead, several injured as buses catch fire after fog-induced pile-up on Yamuna expressway in UP
At least 13 people were killed and several others were injured in a major multi-vehicle collision on the…

