Health

Trending Quiz General Knowledge Question Due to deficiency of which vitamin a person becomes blind | Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से इंसान अंधा हो जाता है?



General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.
सवाल 1 –  किस विटामिन की कमी से हार्ट अटैक आ सकता है? जवाब 1 –  मायो क्लीनिक (mayoclinic.org) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, कम विटामिन डी स्तर से हार्ट डिजीज और उससे होने वाली मौत का खतरा बढ़ सकता है. विटामिन डी की कमी से ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की संभावना बढ़ जाती है, जो हृदय रोग के जोखिम को और बढ़ाते हैं.
सवाल 2 –  किस विटामिन की कमी से पेट की नसें कमजोर हो जाती हैं?जवाब 2 –  क्लीवल एंड क्लिनिक (clevelandclinic.org) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोगों को नसों से जुड़ी समस्याएं इसलिए हो जाती हैं क्योंकि उनके शरीर में कुछ जरूरी विटामिन्स की कमी होती है. जिन पोषक तत्वों की कमी से यह समस्या सबसे अधिक होती है. इनमें कॉपर (तांबा), विटामिन B1, B6, B9 (फोलिक एसिड), B12 और विटामिन E शामिल हैं. हालांकि विटामिन B6 की अधिकता मात्रा भी नसों को नुकसान पहुंचा सकती है. जिससे पेट और शरीर के अन्य अंगों की नसों को नुकसान पहुंचने की आशंका होती है. 
सवाल 3 – वो कौन सा फल है, जो कैंसर सेल्स को मारता है?जवाब 3 – न्यूज मेडिकल (news-medical.net) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पैनक्रेटिस्टेटिन एक रासायनिक कंपाउंड है, जो हवाई में पाए जाने वाले ‘स्पाइडर लिली’ में मिलता है. इसकी खासियत यह है कि ये सिर्फ कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करता है, और स्वस्थ कोशिकाओं को सुरक्षित रखता है. 
सवाल 4 – वो कौन सा मांस है, जिसे खने से आंतों का कैंसर होता है?जवाब 4 – कैंसर रिसर्च यूके ( cancerresearchuk.org ) की वेबसबाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रोसेस्ड मांस खाने से आंतों के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. रिसर्च में पाया गया है कि थोड़ी मात्रा में भी प्रोसेस्ड मांस खाने से आंतों के कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है. ठीक वैसे ही, जैसे तंबाकू और शराब को कैंसर का साबित कारण माना जाता है.
सवाल 5 –  किस विटामिन की कमी से इंसान अंधा हो जाता है?जवाब 5 –  क्लीवलैंड क्लिनिक (my.clevelandclinic.org) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार,  विटामिन ए की कमी तब होती है, जब शरीर को सही ढंग से काम करने के लिए जरूरी विटामिन ए नहीं मिलता. इसकी वजह से आंखों की रोशनी कम हो सकती है या अंधापन भी हो सकता है. 
इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
(https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/23107-vitamin-a-deficiency)
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ज़ी न्यूज़ इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. 



Source link

You Missed

Police attach property of jailed ex-Kashmir Bar Association president Mian Qayoom in militancy-linked case
Top StoriesNov 12, 2025

पुलिस ने आतंकवाद से जुड़े मामले में जेल में बंद पूर्व कश्मीर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां कयूम की संपत्ति को जब्त कर लिया

अवाम का सच के अनुसार, मामले में आरोपित व्यक्तियों के खिलाफ लगाए गए अपराधों के दुर्भावनापूर्ण साक्ष्यों के…

Easy win for NDA with over 130 seats, Mahagathbandhan to win over 100 seats: Axis My India
Top StoriesNov 12, 2025

एनडीए के लिए आसान जीत, 130 से अधिक सीटें और महागठबंधन को 100 से अधिक सीटें: एक्सिस माई इंडिया

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी निकाले गए एग्जिट पोल के परिणामों में भाजपा की गठबंधन सरकार को…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

कंगना रनौत: उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला चलेगा, लेकिन क्या है पूरा मामला?

कंगना रनौत पर यूपी में चलेगा राष्ट्रद्रोह का केस, क्या है वो पूरा मामला? हिमाचल प्रदेश की सांसद…

Scroll to Top