Unique Cricket Records: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का नया चक्र शुरू हो चुका है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को पलटकर देखें तो कई ऐसे रिकॉर्ड्स देखने को मिलते हैं जिन्हें चमत्कार कहें तो भी गुरेज नहीं होगा. ऐसा ही एक रिकॉर्ड हम आपको बताने जा रहे हैं जिसमें एक भारतीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में कभी जीरो पर आउट नहीं हुआ. डक आउट होना किसी भी बल्लेबाज को पसंद नहीं हैं, लेकिन बड़े-बड़े दिग्गज तक इसका शिकार हुए हैं. लेकिन एक अकेला भारतीय बल्लेबाज है जो अपने टेस्ट करियर में कभी जीरो पर आउट नहीं हुआ.
दुनिया में 11 बल्लेबाज
यदि हम 20 टेस्ट मैच या कम से कम 30 पारियों के हिसाब से देखें तो दुनिया में ऐसे 11 बल्लेबाज निकलकर आते हैं जो टेस्ट में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए. दिलचस्प बात है कि ये सभी ऑलराउंडर थे या फिर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज. कोई प्रॉपर गेंदबाज नहीं रहा. इन 11 बल्लेबाजों में इकलौते भारतीय बृजेश पटेल रहे जिनका करियर भले ही 3 साल चला और उन्होंने कई बड़े गेंदबाजों का सामना किया, लेकिन कभी शून्य पर अपना विकेट नहीं गंवाया.
कैसा रहा करियर?
बृजेश पटेल ने 1974 से 1977 तक टीम इंडिया में अपनी सेवा दी. उन्होंने 38 पारियां खेलीं जिसमें 29.45 की औसत से 5 अर्धशतकों के दम पर 972 रन भी बनाए. उन्होंने अपने करियर में एक शतक भी जमाया. 3 साल के करियर में बृजेश पटेल कभी शूनय् पर आउट नहीं हुए. इस मामले में नंबर-1 जेम्स बर्क हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में जीरो पर आउट ना होने के मामले में सबसे बेहतर रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: लीड्स में कोरा कागज हैं 13 खिलाड़ी… 8 धुरंधर ही भेद सकते हैं इंग्लैंड का किला, देखें आंकड़े
44 पारियों में भी नहीं हुए डक
इंग्लैंड के जेम्स बर्क का इंटरनेशनल करियर 7 साल तक चला. उन्होंने 24 टेस्ट खेले जिसमें 44 पारियों में बिना शून्य पर आउट हुए 1280 रन बनाए. इसके अलावा एक बल्लेबाज आरए. डफ भी हैं जिनका करियर 22 टेस्ट मैच का रहा और कभी शून्य पर आउट नहीं हुए.
13 dead, several injured as buses catch fire after fog-induced pile-up on Yamuna expressway in UP
At least 13 people were killed and several others were injured in a major multi-vehicle collision on the…

