R Ashwin: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन हाल ही में बड़ा मुद्दा बन चुके थे. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ी उपलब्धियां हासिल की और एक सम्मानित प्लेयर के नाम पर नाम कमाया. लेकिन हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अश्विन पर बॉल टेंपरिंग के गंभीर आरोप लगाए गए थे. मदुरई पैंथर्स फ्रेंचाइजी ने अश्विन और उनकी टीम के खिलाफ गेंद में छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे जिन्हें स्वीकार कर सबूत मांगे गए थे. लेकिन अब 4 दिन में शिकायत वापस भी ले ली गई है.
क्या था पूरा मामला?
शिकायत में बताया गया था कि अश्विन ने 14 जून को गेंद से छेड़छाड़ की थी. टीएनपीएल के सीईओ ने शिकायत को स्वीकार कर लिया था लेकिन इसके लिए सबूत मांगे गए थे. शिकायत यदि 24 घंटे में होती है तो उसे स्वीकार किया जाता है, लेकिन टीएनपीएल ने देरी होने के बावजूद इसे स्वीकार किया था. तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की कि सीचेम मदुरै पैंथर्स ने आर अश्विन की अगुआई वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स के खिलाफ लगाए गए गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों को वापस ले लिया है.
प्रसन्ना कन्नन ने दी जानकारी
टीएनपीएल के सीईओ प्रसन्ना कन्नन ने इस मुद्दे पर जानकारी दी, ‘उचित विचार विमर्श के बाद पैंथर्स टीम के प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ ने खेल के व्यापक हित और टूर्नामेंट के सुचारू संचालन को देखते हुए शिकायत वापस लेने का फैसला किया है.’ उन्होंने बताया कि शिकायत के पीछे का उद्देश्य डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान अश्विन डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम, मैच अधिकारियों, टीएनपीएल या टीएनसीए को बदनाम करना नहीं था.’
ये भी पढे़ं… IND vs ENG पहले टेस्ट पर मंडराया ‘महा-संकट’… 2 दिन आसमानी आफत बनेगी विलेन! काले बादलों की डरावनी है ये भविष्यवाणी
अश्विन ले चुके संन्यास
आर अश्विन ने पिछले साल के अंत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई ली. उनका संन्यास विवादों में रहा क्योंकि किसी को इसकी खबर नहीं थी. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले चुके हैं.
India will not remain silent over Bangladesh’s repeated threats of merging Northeast with it: CM Himanta
“I want to tell Bharat in clear terms that if you keep sheltering those who do not believe…

