चेतेश्वर पुजारा भारत की टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. भले ही वह टीम इंडिया के वर्तमान टेस्ट सेटअप का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इतिहास गवाह है कि पुजारा ही वो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने विदेशी परिस्थितियों में भारत को कई मैच और सीरीज जितवाने में अहम रोल अदा किया है. इसमें कोई शक नहीं कि उनका नाम स्पिन खेलने में माहिर दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार है. खासकर जिस तरह से कलाई का इस्तेमाल कर वह गेंद को बाउंड्री तक पहुंचा देते हैं वो दर्शनीय रहता है. हाल ही में जब पुजारा से पूछा गया कि वह खुद से बेहतर स्पिन खेलने में सक्षम बल्लेबाज किसे मानते हैं तो उन्होंने अपने जवाब से चौंका दिया.
रूट को लेकर कहा ‘शायद’
पुजारा से पूछा गया कि स्पिन खेलने के लिए उनसे बेहतर बल्लेबाज कौन है. उन्हें कई नाम बताए गए. जब मुशफिकुर रहीम, डेविड वार्नर, डीन एल्गर, रॉस टेलर, जॉनी बेयरस्टो, रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स जैसे अन्य लोगों के नाम सामने आए तो उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया. पुजारा ने केवल जो रूट के बारे में कुछ कहा. हालांकि, पुजारा वर्तमान टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रूट को लेकर भी स्पिन खेलने के मामले में उनसे बेहतर खिलाड़ी होने का पूरी तरह से समर्थन में नहीं दिखे और उन्होंने ‘शायद’ कहकर इसका जवाब दिया.
विराट-स्मिथ और विलियमसन भी नहीं
पुजारा ने विराट कोहली स्पिन खेलने के मामले में अपने बराबर का खिलाड़ी बताया. 103 टेस्ट खेलने वाले पुजारा ने कहा, ‘मैं कहूंगा कि बराबरी का. आंकड़ों के लिहाज से, उनके नंबर बताते हैं कि वह स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं.’ स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के बारे में पुजारा ने भारत के खिलाफ उनके प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड को स्वीकार किया और उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी बताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि स्पिन गेंदबाजी खेलने के मामले में आप उनकी तुलना उनसे नहीं कर सकते.
इस पाकिस्तानी बल्लेबाज का लिया नाम
पुजारा ने माना कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और महान बल्लेबाज यूनुस खान स्पिन खेलने के मामले में उनसे बेहतर हैं. पुजारा ने कहा, ‘यूनिस खान – मुझे कहना होगा कि वह मुझसे बेहतर हैं.’ बता दें कि यूनिस खान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 15वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वह 10000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं. उन्होंने 118 टेस्ट मैच खेले और 34 शतकों के साथ 52.06 की औसत से 10099 रन बनाए.
34 Maoists carrying Rs 84 lakh reward surrender in Chhattisgarh under ‘Poona Margham’ initiative
According to the police, the surrendered cadres included one Divisional Committee Member, four members of a PLGA Company,…

