Unique Cricket Records: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत हुए महज 24 घंटे बीते हैं और रिकॉर्ड्स की झड़ी लग चुकी है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट में रोमांचक जंग जारी है. भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोनों टीमें फिसड्डी रहती आई हैं, लेकिन रिकॉर्ड्स के मामले में इनके बल्लेबाजों का डंका दुनियाभर में बजता दिखता है. शुरुआत होते ही बांग्लादेश के धुरंधर बैटर मुशफिकुर रहीम ने ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया है जो 100 साल तक शायद ही कोई बल्लेबाज ध्वस्त कर पाए.
मुशफिकुर ने ठोका शतक
श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. शुरुआती तीन विकेट टीम ने सस्ते में खो दिए, लेकिन इसके बाद कप्तान नजमुल हसन शांतो और मुशफिकर रहीम ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच भारी-भरकम साझेदारी हुई और दोनों ने शतक ठोके. नजमुल 148 के स्कोर पर आउट हो गए, जबकि मुशफिकररहीम ने 163 रन ठोक इतिहास रच दिया.
15509 रन का महारिकॉर्ड
मुशफिकर रहीम ने 15509 रन का महारिकॉर्ड कायम किया और नंबर-1 पर कब्जा जमाया. मुशफिकर बिना एक भी गेंद फेंके इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. इस मामले में पहला स्थान एडम गिलक्रिस्ट का था जिन्होंने 15461 रन बिना गेंद फेंके बनाए थे. क्विंटन डिकॉक भी 12654 रन बिना गेंद फेंके ठोक चुके थे. लेकिन अब नंबर-1 पर मुशफिकर का राज है.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: जायसवाल चूके… क्या साई सुदर्शन डेब्यू में तोड़ पाएंगे ये महारिकॉर्ड? 12 साल से अमर
लिटन दास का भी चला बल्ला
बांग्लादेश की तरफ से इन दोनों के अलावा लिटन दास का भी बल्ला चला. लेकिन बदकिस्मती से नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए. उन्होंने 123 गेंद में 90 रन की पारी को अंजाम दिया. बाकी टीम की बल्लेबाजी फिसड्डी साबित हुई. टीम पहली पारी में 500 के करीब नजर आई.
India will not remain silent over Bangladesh’s repeated threats of merging Northeast with it: CM Himanta
“I want to tell Bharat in clear terms that if you keep sheltering those who do not believe…

