Health

thyroid cancer spreading with your consent these 5 symptoms are not worth tolerating | 30 साल के बाद गले में दिखे ये 5 लक्षण, तुरंत कराएं जांच, हो सकता है थायराइड कैंसर



कैंसर किसी भी अंग में हो जानलेवा होता है. इसलिए इसका जल्द से जल्द निदान और उपचार जरूरी होता है. थायराइड में कैंसर भी एक गंभीर बीमारी है. इसमें थायराइड ग्रंथि की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और कैंसर का रूप ले लेती हैं. यह तितली के आकार की ये ग्रंथि गले के निचले हिस्से में होती है.
यह थायराइड शरीर में हार्मोन बनाकर दिल की धड़कन, बीपी, शरीर का तापमान और वजन कंट्रोल करने का काम करती है. हाल के वर्षों में थायराइड में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है, लेकिन 30 से 60 साल की महिलाओं में इसके मामले ज्यादा पाए जाते हैं. और इसमें समस्या यह है कि इसके शुरुआती लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि लोग उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन यहां आप इन 5 लक्षणों के बारे में डिटेल से जान सकते हैं, और वक्त पर इलाज शुरू करके कैंसर को हरा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Explainer: इम्यूनोथेरेपी क्या है? बिना ट्रांसप्लांट सिरोसिस से सड़े लिवर को ठीक किया जा सकता है? जानें गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट की राय
 
गर्दन में सूजन या गांठ
गर्दन के निचले हिस्से में अगर किसी प्रकार की सूजन या गांठ महसूस हो, तो यह थायराइड कैंसर का संकेत हो सकता है. यह गांठ अक्सर दर्द रहित होती है और धीरे-धीरे बढ़ती है, इसलिए इसे अक्सर गंभीरता से नहीं लिया जाता. यह सख्त और हिलने-डुलने में मुश्किल हो सकती है. कई बार लोग इसे सिस्ट या गॉइटर समझकर टाल देते हैं, लेकिन ऐसी किसी भी गांठ की जांच कराना जरूरी है.
कर्कश आवाज
थायराइड ग्रंथि के पास मौजूद नसों पर दबाव पड़ने से आवाज में कर्कशता या बदलाव आ सकता है. यदि यह स्थिति कुछ हफ्तों तक बनी रहती है और सर्दी-खांसी के इलाज से भी ठीक नहीं होती, तो यह कैंसर की मौजूदगी का संकेत हो सकता है.
निगलने या सांस लेने में दिक्कत
थायराइड में मौजूद ट्यूमर बड़ा होने पर भोजन की नली या सांस की नली पर दबाव डाल सकता है. इससे निगलने में परेशानी या सांस लेने में दिक्कत होने लगती है, अक्सर लोग इसे गैस, एलर्जी या एसिडिटी समझ बैठते हैं, जबकि यह थायरॉयड कैंसर का लक्षण हो सकता है.
गर्दन या गले में लगातार दर्द
गर्दन या गले में लगातार बना रहने वाला दर्द, जो सामान्य दवाओं से ठीक न हो, तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है. कई बार यह दर्द कानों तक भी फैल सकता है.
बिना वजह वजन कम होना और थकान
अचानक वजन का कम होना और हर समय बदन में थकावट रहना कैंसर का एक कॉमन लक्षण है. इसे आप थायराइड कैंसर के एडवांस लेवल में पहुंचने पर महसूस कर सकते हैं. इस स्टेज में मेटाबॉलिज्म बिगड़ने लगता है, जिससे वजन तेजी से कम होने लगता है और शरीर में लगातार थकान बनी रहती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

Centre eases COVID-19 testing rules for organ transplants, mandatory only for lungs
Top StoriesNov 13, 2025

केंद्र ने कोविड-19 टेस्टिंग नियमों में ढील दी, हृदय और लीवर ट्रांसप्लांट के लिए अनिवार्य नहीं, केवल फेफड़ों के लिए

कोविड-19 के लिए अस्पतालों में परीक्षण के नियमों में बदलाव कोविड-19 के लिए अस्पतालों में परीक्षण के नियमों…

Trump's zero tolerance meets China's Venezuela power grab amid sanctions
WorldnewsNov 13, 2025

ट्रंप का शून्य सहनशीलता चीन के वेनेजुएला के शक्ति हड़पने के बीच सैनक्शन

वेनेजुएला के मैडुरो ने अमेरिका पर ‘अनंत युद्ध’ शुरू करने का आरोप लगाया वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मैडुरो…

Scroll to Top