India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मेजबान टीम का मास्टर प्लान सामने आया है. बेन स्टोक्स की टीम ने हेडिंग्ले में एक अच्छी पिच की मांग की है जो उनके आक्रामक स्ट्रोकप्ले में मदद कर सके. इंग्लैंड की टीम हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिसने अपनी पिछली पांच सीरीज में से चार में जीत हासिल की है.
बैजबॉल से डराने की कोशिश
इंग्लैंड एक अनुभवहीन भारतीय टीम के खिलाफ अपनी शानदार प्रदजर्शन करने के लिए तैयार है. टीम ने अपने आक्रामक स्ट्रोकप्ले में मदद करने के लिए एक अच्छी सतह तैयार की है. लीड्स के हेड ऑफ ग्राउंड्स रिचर्ड रॉबिन्सन ने खुलासा किया है कि मेजबान टीम केवल गेंद की लाइन के माध्यम से मारना चाहती है और अपने ‘बैजबॉल’ (Bazball) रवैये को जारी रखना चाहती है.
ये भी पढ़ें: हर्षित राणा के सेलेक्शन पर भड़का पूर्व क्रिकेटर…अंशुल कंबोज को नहीं चुनने से नाराज, BCCI पर निकाला गुस्सा
बैटिंग के लिए बेहतरीन पिच चाहते हैं स्टोक्स
‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ के हवाले से रॉबिन्सन ने कहा, “वे (इंग्लैंड) बस एक अच्छी सतह चाहते हैं. ऐसे में यह सही है, ताकि हम गेंद की लाइन के माध्यम से मार सकें. वे वास्तव में यही तलाश रहे हैं.” जब से बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड टीम की कमान संभाली है, टीम को 36 मैचों में से 23 मैच जीती है. एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. दोनों के कार्यकाल के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड को हार मिली है.
ये भी पढ़ें: Joe Root Record: इतिहास रचने के करीब जो रूट, सचिन तेंदुलकर नहीं…निशाने पर 3 महान बल्लेबाजों के रिकॉर्ड
भारत का लीड्स में रिकॉर्ड
भारत का लीड्स में बहुत अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है. उन्होंने सात टेस्ट मैचों में से केवल दो जीते हैं. उन्होंने 2021-22 सीरीज के दौरान उस स्थान पर अपना आखिरी टेस्ट एक पारी और 76 रनों से गंवाया था. टीम इंडिया की दोनों जीत यादगार रही हैं. भारत को 1986 और 2002 में जीत मिली है.
34 Maoists carrying Rs 84 lakh reward surrender in Chhattisgarh under ‘Poona Margham’ initiative
According to the police, the surrendered cadres included one Divisional Committee Member, four members of a PLGA Company,…

