India vs England Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इस बार सबकी नजर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत पर होगी. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नाकाम रहने वाले पंत के लिए आईपीएल 2025 भी अच्छा नहीं रहा. एक शतक के को छोड़कर वह कुछ खास नहीं कर पाए. अब सबकी नजरें इंग्लैंड में उनके ऊपर रहेंगी. उन्हें टीम इंडिया का नया उपकप्तान भी बनाया गया है. ऐसे में पंत पर अतिरिक्त दबाव भी होगा. ऐसे में देखना है वह हेड कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में किस तरह का खेल दिखाते हैं.
सेना देशों में पंत का गजब रिकॉर्ड
इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमांग बदानी ने टीम इंडिया कोच गंभीर को स्पेशल मैसेज भेजा है. उन्होंने कहा कि गंभीर को को केवल एक ही सलाह देनी चाहिए, ”ऋषभ, तू अपना गेम खेल, भूल जा कि तू टीम इंडिया का उप-कप्तान है.” पंत ने सेना (SENA – South Africa, England, New Zealand, Australia) देशों में 37.81 की औसत से 1681 रन बनाए हैं. वह सिर्फ न्यूजीलैंड के दौरे पर नहीं गए हैं. एक बल्लेबाज के रूप में पंत की क्षमता किसी से छिपी नहीं है. वह कुछ ओवरों में मैच को पलट देते हैं.
इंग्लैंड में ठोका था शतक
भारत ने इंग्लैंड में जो पिछला टेस्ट खेला था, उसमें पंत ने पहली पारी में 111 गेंदों पर 146 रन बनाए थे. उस समय भारत 98 रन पर 5 विकेट गंवा चुका था. यह इंग्लैंड में उनका लगातार दूसरा टेस्ट शतक था. बदानी चाहते हैं कि अगले सप्ताह ऋषभ पंत का यही रूप देखने को मिले, न कि भारतीय टेस्ट टीम का अत्यधिक सतर्क उप-कप्तान जो जिम्मेदारी और उम्मीदों से दबा हुआ हो.
ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली या विराट कोहली नहीं…इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत चुके हैं भारत के ये 3 कप्तान, चौंकाने वाले नाम
बदानी ने क्या कहा?
बदानी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, ”मैं ईमानदारी से उम्मीद करता हूं कि इसमें जरा भी बदलाव नहीं होगा. मुझे लगता है कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने इस क्रिकेट में आक्रामक स्ट्रोक-प्ले और डिफेंसिव स्ट्रोक-प्ले का सही संतुलन पाया है. इसलिए मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि आपको इसे बदलने की कोशिश क्यों करनी चाहिए.” बदानी ने कहा कि गंभीर और भारतीय टीम प्रबंधन को टेस्ट सीरीज से पहले उनसे बात करनी चाहिए और यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलना जारी रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: असंभव! क्रिकेट इतिहास में पहली बार 3 बार टाई हुआ एक ही मैच, रिजल्ट जानकर चौंक जाएगी दुनिया
गंभीर के लिए मैसेज
दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने आगे कहा, ”यह महत्वपूर्ण है कि गौतम गंभीर जैसे मुख्य कोच उनसे बात करें और उनसे कहें- ऋषभ तू अपना गेम खेल. कप्तानी, उप-कप्तानी के बारे में ज्यादा मत सोचो, तुम दूसरे कमांड में हो, ऐसा कुछ भी नहीं.” बदानी ने आगे कहा, ”एक निश्चित तरीका है जिससे आप सालों से खेलते रहे हैं और वह आपके लिए अच्छा काम करता है और मुझे लगता है कि अगर वह ऐसा फिर से करते हैं तो यह हमारे लिए भी अच्छा काम करेगा, क्योंकि वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो कभी-कभी तब बल्लेबाजी करने आते हैं जब दूसरी नई गेंद आने वाली होती है.”
TMC for door-to-door scrutiny after 45,000 voters deleted from Mamata’s assembly seat
KOLKATA: The TMC leadership has decided to instruct its booth-level agents to carry out fresh, door-to-door scrutiny of…

