Sports

आखिरी मौके पर टीम इंडिया में हुई चौंकाने वाली एंट्री! पिटारे से निकला ‘ट्रंप कार्ड’, चला तो इंग्लैंड बंटाधार तय| Hindi News



India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के आगाज में महज 2 दिन का समय बाकी है. आखिरी मौके पर भारतीय टीम में एक सरप्राइज एंट्री हो चुकी है. स्क्वाड में एक खूंखार ऑलराउंडर को शामिल किया गया है, जिसे मेन स्क्वाड से पहले ड्रॉप करने का फैसला किया गया था. इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी आजमाया गया था. इंग्लैंड दौरे पर ये खिलाड़ी इंडिया ए की तरफ से खेलता नजर आया था. 
ऑस्ट्रेलिया में हुआ था डेब्यू ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर हर्षित राणा हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से पहले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राणा को लंदन से यात्रा करके शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम के साथ लीड्स पहुंचते देखा गया. वह इंडिया ए सेटअप का हिस्सा थे और उन्होंने कैंटबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबला भी खेला था. हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया टूर पर अपना डेब्यू किया था. 
BCCI ने किया रोकने का फैसला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राणा को इंग्लैंड में रोकने का फैसला किया था. इंग्लैंड दौरे के टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पिछले महीने हुआ था जिसमें हर्षित राणा का नाम नहीं था. लेकिन अचानक राणा की किस्मत चमक चुकी है. अब वह ड्राफ्ट प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा रहेंगे. ऑफीशियल तौर पर बीसीसीआई ने उनके नाम का ऐलान फिलहाल नहीं किया है.
कैसा है अब तक का प्रदर्शन?
हर्षित राणा ने अभी तक भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 3 पारियों में उन्हें चार विकेट नसीब हुए. अब नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा टीम पर सभी की नजरें होंगी देखना होगा कि ये टीम इंग्लैंड में इतिहास रचने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 
ये भी पढ़ें… धोनी से कम नहीं ये दिग्गज… 42 साल की उम्र में मिली कप्तानी की जिम्मेदारी, आज भी बल्लेबाजों को कर देता है चित
टीम इंडिया का नया स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश राणा, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 16, 2025

फिरोजाबाद की इस मार्केट में मिलते हैं बेहतरीन डिजाइन की चूड़ियां, विदेशों तक है फेमस, कीमत भी बेहद कम

Last Updated:December 16, 2025, 11:30 ISTFirozabad News: फिरोजाबाद की इमामबाड़ा मार्केट कांच की चूड़ियों के लिए विश्व प्रसिद्ध…

Scroll to Top