India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. इंग्लैंड टूर पर एक युवा टीम पर सभी का फोकस है. रोहित-विराट की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के लिए यह बड़ा चैलेंज होगा. युवा टीम और कुछ अनुभवी प्लेयर्स को देखते हुए प्लेइंग-XI की गुत्थी उलझी नजर आ रही थी. लेकिन अब पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कप्तान शुभमन गिल का काम आसान कर दिया है. उन्होंने पहले टेस्ट के लिए बेहद खतरनाक प्लेइंग-XI चुनी है.
ओपनिंग के लिए ये धुरंधर
पिछले महीने रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. इसके कुछ दिन बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से विदाई ली. रिटायरमेंट सवालों के घेरे में रहा, लेकिन स्क्वाड में दो पोजीशन खाली हो गई. रोहित के जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल था ओपनिंग कौन करेगा, शुभमन गिल और केएल राहुल इस रेस में थे. रवि शास्त्री ने केएल राहुल को आगे रखा है. उन्होंने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ओपनर्स के तौर पर चुना.
गिल की बदली पोजीशन
शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल की एंट्री के बाद टेस्ट में अपनी पोजीशन नंबर-3 पर की थी, लेकिन रवि शास्त्री ने तीसरे नंबर पर शुभमन गिल नहीं बल्कि साई सुदर्शन को चुना है. उन्होंने टीम में करुण नायर को पांचवें नंबर पर जगह दी है जबकि चौथे पर शुभमन गिल हैं. छठे स्थान पर शास्त्री ने पंत को रखा है.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: आखिरी मौके पर टीम इंडिया में हुई चौंकाने वाली एंट्री! पिटारे से निकला ‘ट्रंप कार्ड’, चला तो इंग्लैंड बंटाधार तय
चुने 4 तेज गेंदबाज
बॉलर्स में उन्होंने दो ऑलराउंडर्स को चुना है जिसमें रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर का नाम है. शार्दुल को मिलाकर टीम में 4 तेज गेंदबाज हैं जबकि एक स्पिनर है. टीम में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को चुना है.
रवि शास्त्री की प्लेइंग-XI
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध, जसप्रीत बुमराह.
Putin shows interest in Trump’s Ukraine peace plan as negotiation start
Putin arrives for meeting in Kyrgyzstan Putin meets with the heads of the Collective Security Council of the…

