Unbreakable Cricket Records: क्रिकेट की दुनिया में हर दिन नए रिकॉर्ड्स बनते हैं और टूटते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड्स हैं जिन्हें अजूबा बताया गया और उन्हें तोड़ना तो दूर बराबरी करना भी नामुमकिन सा नजर आता है. इस लिस्ट में एक क्रिस गेल का भी छक्कों का रिकॉर्ड शामिल था, लेकिन अब उसे भी एक बल्लेबाज ने तोड़ दिया है. क्रिस गेल को गेंदबाजों का काल बताया जाता था, लेकिन इस नए रिकॉर्डधारी को उनसे भी खतरनाक बताया जा रहा है.
गेल के नाम सालों से था ये रिकॉर्ड
दुनियाभर में क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी की तूती बोलती थी. यूनिवर्स बॉस की 175 रन की आतिशी पारी सभी के जहन में होगी जो उन्होंने साल 2013 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के खिलाफ खेली. इस पारी में गेल ने 17 छक्के और 13 छक्के लगाकर एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का महारिकॉर्ड कायम किया था. यदि कोई इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता था तो वो क्रिस गेल ही थे.
BPL में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
साल 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में क्रिस गेल ने अपना ही ये महारिकॉर्ड तोड़ डाला. उन्होंने ढाका डाइनेमिट्स के खिलाफ 18 छक्के जमाए. गेल ने इस मैच में 146 रन की तूफानी पारी खेली थी. अब सभी को अंदाजा था कि यह रिकॉर्ड 100 साल तक कायम रहेगा, लेकिन 13 जून 2025 वो तारीख थी जब इस रिकॉर्ड को न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ने ध्वस्त कर दिया.
फिन एलेन ने किया चमत्कार
मेजर लीग क्रिकेट में न्यूजीलैंड के दिग्गज फिन एलेन ने बतौर ओपनर सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की तरफ से खेलते हुए महज 51 गेंद में 151 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने महज 5 चौके जबकि 19 छक्के जमाए. खड़े-खड़े ही एलेन ने 119 रन ठोक डाले और एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें… वैभव सूर्यवंशी का बढ़ता वजन बना ‘सिरदर्द’… पिता ने खुद बताया ‘आउट ऑफ कंट्रोल’, उठाया बड़ा कदम
टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के
19- फिन एलेन
18- क्रिस गेल
18- साहिल चौहान
17- क्रिस गेल
EC publishes draft electoral rolls, list of deleted voters in Bengal under SIR 2026
KOLKATA: The EC on Tuesday published the draft electoral rolls of West Bengal based on its enumeration feedback.The…

