वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर खिताबी जीत दर्ज की. लेकिन पिक्चर अभी बाकी है, यह हम नहीं कह रहे बल्कि इसका अंदाजा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के बयान से लगाया जा सकता है. रबाडा ने टीम की खिताबी जीत में बहुमूल्य भूमिका निभाई थी, अब अपने बयान से खलबली मचा दी है उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि वह अपनी टीम के लिए कुर्बानी तक देने को तैयार हैं.
कैसा है रबाडा का रिकॉर्ड?
रबाडा ने लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड में अपना नाम दर्ज करने के लिए पहली पारी में पांच विकेट सहित मुकाबले में नौ विकेट झटके थे. उनके प्रयासों ने दक्षिण अफ्रीका को एक प्रभावशाली स्थिति में पहुंचा दिया. क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 रनों पर समेट दी. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 71 टेस्ट मैचों में 336 विकेट लिए हैं और साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं.
क्या बोले रबाडा?
रबाडा ने लॉर्ड्स में संवाददाताओं से कहा, ‘आमतौर पर आपके दिमाग में दो आवाजें होती हैं, एक जो संदेह करती है और दूसरी जो विश्वास करती है. दूसरी आवाज वह होती है जिसे हम लगातार आगे बढ़ाते रहते हैं, खास तौर पर इस तरह के बड़े मौकों पर. जैसे कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल. इसीलिए आपने जो प्रदर्शन देखा, वह देखने लायक है. यह इस सीजन में हमारी टीम के लिए एक वसीयतनामा है.’
ये भी पढे़ं.. मजबूरी में गिल को मिली कप्तानी… दिग्गज ने डंके की चोट पर ठुकराया BCCI का ऑफर, कप्तानी पर बड़ा खुलासा
मैं खून देने को तैयार हूं- रबाडा
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं खुद को स्टार के तौर पर नहीं देखता. मैं खुद को ऐसे व्यक्ति के तौर पर देखता हूं जो इस टीम के लिए अपना खून देने को तैयार है और कड़ी मेहनत और सुधार करना जारी रखता है. मैं एक क्रिकेटर के तौर पर हमेशा सुधार करना चाहता हूं और बहुत गर्व के साथ बैज के लिए खेलता हूं. मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं और जब आप थोड़े थके हुए होते हैं, तो दूसरी पारी के स्पैल सबसे ज्यादा मायने रखते हैं. आप खेल से पीछे हो सकते हैं या खेल से आगे हो सकते हैं. इस बार, हम खेल से पीछे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह सिर्फ शांत रहने और हमारे सामने जो है उसे देखने के बारे में था. मैं खुद को इसी तरह देखता हूं.’
‘RAM G Bill will weaken MGNREGA,’ says Priyanka, calls Modi govt obsessive over renaming
NEW DELHI: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on Tuesday attacked the government over its bill to replace MGNREGA,…

