Health

Matsyasana Yoga Ke Fayde Fish Pose Health Advantages For Women During Period Pain Weight Loss | मछली की तरह इस योगासन की करेंगी प्रैक्टिस, तो पीरिड्स का दर्द हो सकता है कम, मोटापे पर भी लगेगी लगाम



Matsyasana Yoga: इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि सेहतमंद रहने के लिए योग करना बहुत जरूरी है. ये न सिर्फ बॉडी को एक्टिव रखता है, बल्कि उसे लचीला भी बनाता है. रोजाना योग करने से फिटनेस बनी रहती है और शरीर की मांसपेशियां भी मजबूत होती है. योग में कई आसन होते हैं, जिनमें एक है ‘मत्स्यासन’, ये नाम दो संस्कृत शब्दों से मिलकर बना है- ‘मत्स्य’ मतलब मछली और ‘आसन’ मतलब बैठने की मुद्रा. इस आसन का अभ्यास करने से रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है, पेट साफ होता है. गले और आंखों को भी फायदा पहुंचाता है.
शरीर के लिए बेहद फायदेमंदआयुष मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में इसकी जानकारी दी गई है. जिसके मुताबिक मत्स्यासन बेहद फायदेमंद योगासन है, खासकर उन लोगों के लिए जो कब्ज, पीठ दर्द या सांस संबंधित परेशानियों से जूझ रहे हैं. इस आसन को करने से पेट की मांसपेशियां और पाचन तंत्र में बेहतर सुधार होता है, जिससे कब्ज से राहत मिलती है. फेफड़े खुलते हैं, जिससे सांस लेने में आसानी होती है और सांस संबंधित समस्याएं ज्यादा परेशान नहीं करती. इसके अलावा, यह आसन पीठ की ऊपरी मांसपेशियों को भी आराम देता है और रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है. जो लोग पीठ दर्द से परेशान हैं, उनके लिए यह आसन वरदान की तरह है.
पीरियड पेन से राहतमहिलाओं के लिए ये काफी फायदेमंद है, खासकर उन महिलाओं के लिए, जो गर्भाशय की समस्याओं या डायबिटीज से जूझ रही हों. ये आसन पेट की मांसपेशियों पर मसाज देने जैसा काम करता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. पीरियड्स के दौरान जो दर्द और बेचैनी होती है, उसे भी ये कम करने में मदद करता है. जब पेट की नसों और मांसपेशियों को आराम मिलता है, तो पीरियड्स के दौरान होने वाली ऐंठन से राहत मिलती रहती है. आसन हार्मोन बैलेंस बनाने में भी सहायक माना जाता है.
मेंटल हेल्थ के लिए अच्छामत्स्यासन ना सिर्फ शारीरिक सेहत के लिए, बल्कि मानसिक शांति के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. जब आप इस आसन को करते हैं, तो गहरी सांस लेते हुए एक खास मुद्रा में लेटना होता है, जिससे मन को शांति मिलती है और सोचने-समझने की क्षमता बेहतर होती है. ये आसन तनाव, चिंता और डर जैसी भावनाओं को कम करने में मदद करता है. यह मन को शांत करने में कारगर है.
वजन होगा कमइसके अलावा, यह पेट की चर्बी घटाने के लिए भी असरदार माना जाता है. इस आसन से पेट की मांसपेशियां पर असर पड़ता हैं, जिससे पेट की चर्बी कम करने में मदद मिलती है. अगर आप मोटापे के शिकार हैं और वजन घटाना चाहाते हैं तो मत्स्यासन की प्रैक्टिस जरूर करें.
कैसे करें ये योगासन?मत्स्यासन करने के लिए सबसे पहले पीठ के बल सीधे लेट जाएं और दोनों पैरों को आपस में जोड़ लें। हाथों को धीरे-धीरे शरीर के नीचे ले जाएं, उनका रुख जमीन की तरफ हो। इसके बाद अपनी कोहनियों को कमर के पास लाते हुए एक-दूसरे के नजदीक लाएं। अब पैरों की पालथी मार लें और गहरी सांस लेते हुए अपने सीने को ऊपर की ओर उठाएं और धीरे-धीरे सिर को पीछे की ओर झुकाएं, ताकि सिर का ऊपरी हिस्सा फर्श से हल्का स्पर्श करे। इस स्थिति में शरीर को संतुलित और आरामदायक बनाए रखें. 
(इनपुट-आईएएनएस)
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

BJP to contest Punjab assembly polls alone, no alliance with Akali Dal: Union minister Bittu
Top StoriesNov 13, 2025

भाजपा पंजाब विधानसभा चुनाव अकाली दल के साथ गठबंधन किए बिना अकेले लड़ेगी, केंद्रीय मंत्री बिट्टू

जलंधर-फिरोजपुर और पट्टी-केमकरान रूटों को जोड़ेगा नया रेलवे लाइन, सीमा के करीब सीधा और वैकल्पिक कनेक्शन प्रदान करेगी।…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

मथुरा समाचार : दिल्ली जाने वालों सावधान! बाबा बागेश्वर की यात्रा के चलते हाईवे पर लंबा जाम, इन रूटों को करें फॉलो

मथुरा। दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बड़ी खबर। बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के…

Scroll to Top