Indian Captains Who Won Test Series in England : इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना किसी भी मेहमान टीम के लिए सबसे कठिन कामों में से एक है. भारत के लिए केवल तीन कप्तान ही अब तक ऐसा कर पाए हैं और 2007 के बाद से किसी ने भी ऐसा नहीं किया है. अब शुभमन गिल अपनी टेस्ट कप्तानी की शुरुआत ठीक उसी चुनौती के साथ करने वाले हैं. अंग्रेजी धरती पर पांच मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है. पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा. गिल ने रोहित शर्मा से कप्तानी संभाली है. हिटमैन ने सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. भारत ने 18 साल में इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में गिल से उम्मीदें काफी ज्यादा है.
नए युग की शुरुआत
रोहित, कोहली और अश्विन की अनुपस्थिति में यह टेस्ट में भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए दौर की शुरुआत होगी. ऐसे में गिल के ऊपर उम्मीदों से ज्यादा दबाव होगा. टीम ने नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के तहत अपने पिछले आठ टेस्ट में से केवल एक जीता है और यह दौरा गिल की कप्तानी और भारत के बदलाव के दौर की एक असली परीक्षा होगी. लीड्स में होने वाले ओपनिंग टेस्ट मैच से पहले उन तीन भारतीय कप्तानों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने वहां सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें: असंभव! क्रिकेट इतिहास में पहली बार 3 बार टाई हुआ एक ही मैच, रिजल्ट जानकर चौंक जाएगी दुनिया
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारतीय कप्तान
अजीत वाडेकर – 1971
अजीत वाडेकर ने टीम को इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत दिलाकर भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम को 1-0 से चौंका दिया था. पहले दो टेस्ट ड्रॉ होने के बाद द ओवल में टीम इंडिया को जीत मिली थी. टीम इंडिया के लिए कप्तान वाडेकर ने 6 पारियों में सबसे ज्यादा 204 रन बनाए थे. एस वेंकटराघवन और भागवत चंद्रशेखर ने 13-13 विकेट झटके थे. बिशन सिंह बेदी को 11 विकेट मिले थे.
कपिल देव – 1986
वनडे विश्व कप उठाने के तीन साल बाद कपिल देव ने भारत को एक और मील का पत्थर दिलाया. इस बार टेस्ट में उनकी कप्तानी का कमाल इंग्लैंड में ही देखने को मिला. भारत ने लॉर्ड्स और लीड्स में पहले दो मैच जीते और सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. तीसरा टेस्ट बर्मिंघम में ड्रॉ पर छूटा था. भारत के लिए दिलीप वेंगसरकर ने सबसे ज्यादा 360 रन बनाए थे. चेतन शर्मा ने 16 और मनिंदर सिंह ने 12 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Age: वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर विवाद…बीसीसीआई को अब आया होश, नए नियम का कर दिया ऐलान
राहुल द्रविड़ – 2007
राहुल द्रविड़ इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने वाले तीसरे और पिछले भारतीय कप्तान बने हुए हैं. भारत ने नॉटिंघम में दूसरा टेस्ट जीता था. इसके बाद लॉर्ड्स में पहला और द ओवल में तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. इस तरह सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया. टीम इंडिया के लिए दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 263 रन बनाए थे. जहीर खान ने 18 और अनिल कुंबले ने 14 विकेट झटके थे. जहीर को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था.
G-Ram-G bill introduced in LS amid din
NEW DELHI: The Lok Sabha on Tuesday witnessed fierce protests from Opposition members after the government introduced a…

