ऑस्ट्रेलिया के महान ओपनर मैथ्यू हेडन ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. मैथ्यू हेडन ने इस टेस्ट सीरीज को लेकर एक ऐसा जवाब दिया है, जो पूरी दुनिया को चौंका देगा. बता दें कि भारत को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 20 जून को लीड्स में होगी. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि अगर भारत लीड्स और मैनचेस्टर में जीत हासिल कर लेता है तो उसके पास इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका होगा.
टेस्ट सीरीज में भारत जीतेगा या इंग्लैंड?
मैथ्यू हेडन ने ‘जियो हॉटस्टार’ से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के गेंदबाज इतने अच्छे हैं, उन्हें कई चोटें लगी हैं और कई खिलाड़ी रिटायर भी हो चुके हैं. मेजबान टीम के लिए यह बड़ी चुनौती होगी. यह सीरीज भारत के पक्ष में जा सकती है.’ बता दें कि इंग्लैंड के दो सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब इंग्लैंड की गेंदबाजी लाइन-अप काफी कमजोर हो गई है. तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण कम से कम पहले तीन टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
इंग्लैंड की टीम चोट से परेशान
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे और गस एटकिंसन अभी भी हैमस्ट्रिंग खिंचाव से उबर रहे हैं. इस बीच भारत नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता और संजय मांजरेकर ने भी भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है. दीप दासगुप्ता ने कहा, ‘यह एक युवा टीम है, इसका कप्तान भी युवा है. टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है, इसलिए इंग्लैंड को थोड़ा फायदा होगा और उन्हें घरेलू मैदान पर खेलने का भी फायदा है, लेकिन मुकाबला काफी करीबी होगा. मैं कहूंगा कि इंग्लैंड 3-2 से जीतेगा.’
इंग्लैंड में 18 साल से भारत कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया
संजय मांजरेकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड के पास बढ़त है. वे अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं और भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है, इसलिए मुझे लगता है कि इंग्लैंड इस बार जीत सकता है.’ इंग्लैंड की धरती पर पिछले 18 साल से भारत कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. भारत ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी बार कोई टेस्ट सीरीज साल 2007 में जीती थी, तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी थी. भारत ने इंग्लैंड की धरती पर पिछली टेस्ट सीरीज 2021-22 में खेली थी. पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ होकर खत्म हुई थी.
Rabbi condemns Australia’s response to Bondi Beach Hanukkah shooting
NEWYou can now listen to Fox News articles! A senior New York rabbi has condemned Australia’s “inaction” after…

