R Ashwin Ball Tempering: आर अश्विन, वो नाम जो भारतीय क्रिकेट की मिसाल साबित हुआ. अश्विन दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक रहे हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की और इसके लिए सम्मानित भी किया गया. अश्विन ने पिछले साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्हें यादगार विदाई मिली, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट के इस जाने-माने नाम पर तमिलनाडु प्रीमियर लीग में गंभीर आरोप लगे हैं.
फ्रेंचाइजी ने लगाए आरोप
टीएनपीएल में अश्विन पर फ्रेंचाइजी मदुरै पैंथर्स ने बॉल टेंपरिंग के आरोप लगाए हैं. अश्विन के साथ उनकी फ्रेंचाइजी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई गई है. 14 जून को अश्विन की शिकायत दर्ज होने के बाद TNPL के आयोजकों ने अब इस मामले में मदुरै पैंथर्स से सबूत मांगे हैं. हालांकि, फिलहाल शिकायत को स्वीकार कर लिया है.
अश्विन पर क्यों लगे आरोप?
फ्रेंचाइजी द्वारा बताया गया कि अश्विन ने गेंद को भारी बनाने के लिए रासायनिक रूप से उपचारित तौलिये का इस्तेमाल किया. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि टैंपरिंग के कारण गेंद से टकराने पर धातु जैसी आवाज निकली. इन आरोपों द्वारा TNPL के सीईओ प्रसन्ना कन्नन द्वारा स्वीकार कर लिया गया है, लेकिन इसके लिए सबूत मांगे गए हैं. यदि सबूत मिलते हैं तो आगे की कार्यवाही होगी.
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले BCCI का बड़ा फैसला, एक खिलाड़ी को दी ‘गुड न्यूज’, टीम इंडिया में हो सकती है सरप्राइज एंट्री
क्या बोले TNPL के सीईओ?
प्रसन्ना ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है, जिसे हमने स्वीकार कर लिया है. हालांकि उन्हें खेल के 24 घंटे के भीतर कोई भी शिकायत दर्ज करानी होती है. फिर भी हमने इसे स्वीकार कर लिया है और उनसे अपने आरोपों का सबूत पेश करने को कहा है. अगर हमें लगता है कि उनके आरोपों में कोई सच्चाई है, तो हम एक स्वतंत्र समिति का गठन करेंगे. पर्याप्त सबूतों के बिना, किसी खिलाड़ी और दूसरी फ्रैंचाइजी के खिलाफ ऐसे आरोप लगाना गलत है. अगर वे कोई सबूत नहीं देते हैं तो मदुरै को उचित दंड का सामना करना पड़ेगा.’
Ace sculptor Ram V Sutar, creator of Statue of Unity, dies at 100
His career spanned several decades, earning him global recognition for his expertise in creating realistic sculptures. Among his…

