Kailash Mansarovar Yatra: मानसरोवर जानें वाले शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, काशी विश्वनाथ में मिलेगा VIP ट्रीटमेंट जानें प्लान

admin

उन्नाव में PAC सिपाही से सरेराह लूट, तीन लुटेरे मोबाइल लेकर फरार

Last Updated:June 16, 2025, 07:36 ISTKailash Mansarovar Yatra: काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटने वाले सभी शिवभक्तों को काशी विश्वनाथ धाम में VIP ट्रीटमेंट दिया जाएगा.पूरे पांच साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुरुआत हो रही है. रविवार को गाजियाबाद के मानसरोवर भवन से यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया गया है. मानसरोवर यात्रा पर जानें वाले शिवभक्तों को नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के धाम में भी खास तोहफा भी दिया जाएगा. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने इसका ऐलान किया है.काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटने वाले सभी शिवभक्तों को काशी विश्वनाथ धाम में VIP ट्रीटमेंट दिया जाएगा.जिसके तहत उन्हें एक विशेष क्यूआर कोड युक्त कार्ड मिलेगा. इस कार्ड के जरिए मानसरोवर यात्रा पर जानें वाले शिवभक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम वीआईपी दर्शन कर सकेंगे.

1 साल के लिए होगा वैलिडयह कार्ड 1 साल के वैलिड होगा.जिसके जरिए कैलाश तीर्थयात्री समेत उनके 4 परिवार के लोग इसका फायदा उठा सकेंगे. यह कार्ड खास पर्व जैसे सावन सोमवार,महाशिवरात्रि, रंगभरी एकादशी जैसे अन्य पर्व पर मान्य नहीं होगा.

मिलेगा यह खास तोहफा
मंदिर के सीईओ ने बताया कि बाबा धाम में शिवभक्तों को वीआईपी ट्रीटमेंट के अलावा बाबा विश्वनाथ को चढ़ाई गई विशेष रुद्राक्ष का माला भी गिफ्ट के तौर पर भेंट किया जाएगा.

शिवभक्तों का 15 जत्था जाएगा मानसरोवरबताते चलें कि कोरोना के बाद 15 जून से दोबारा कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू हुई है.इस बार 50 यात्रियों के कुल 15 जत्थे यानी 750 शिवभक्त कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाएंगे.लिपुलेख के रास्ते इन तीर्थयात्रियों को कैलाश मानसरोवर भेजा जाएगा. इस यात्रा के लिए देशभर से 5561 शिवभक्तों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें 4024 पुरूष और 1537 महिलाएं शामिल है.इनमें से 750 यात्रियों का चयन इस यात्रा के लिए किया गया है.जिसके पहले जत्थे को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रविवार को रवाना किया है.इस दौरान हर हर महादेव के जयघोष से गाजियाबाद का मानसरोवर भवन गूंज उठा है.Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshमानसरोवर जानें वाले के लिए खुशखबरी,काशी विश्वनाथ में मिलेगा VIP ट्रीटमेंट

Source link