Sports

अश्विन की आ रही याद… अब रवींद्र जडेजा बने सहारा, इंग्लैंड सीरीज से पहले खुलकर बोला फिरकी मास्टर



IND vs ENG: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंट्रास्क्वाड टेस्ट मैच खेल रही है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. एक नाम कुलदीप यादव का भी है जिन्हें पूर्व भारतीय स्पिनर अश्विन की याद सता रही है. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद र कुलदीप ने रवींद्र जडेजा के साथ बॉलिंग करने के अनुभव को भी साझा किया. 
क्या बोले कुलदीप यादव?
कुलदीप ने बेकेनहैम में इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच के तीसरे दिन संवाददाताओं से कहा, ‘जडेजा के साथ खेलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. जाहिर है, जडेजा और अश्विन पिछले कुछ सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जब मैंने भारत में अपना (टेस्ट) डेब्यू किया था, तो उन्होंने मेरी बहुत मदद की थी. अभी भी, मैं इस बारे में बहुत बात कर रहा हूं कि कुछ इंग्लिश बल्लेबाजों को कैसे गेंदबाजी करनी है, यह देखते हुए कि वे इस समय किस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं.’
अश्विन को मिस कर रहे कुलदीप
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं वास्तव में उनके साथ बहुत समय बिता रहा हूं. न केवल मैदान पर, बल्कि बाहर भी. इसने वास्तव में रणनीति के लिहाज से और फील्ड प्लेसमेंट के मामले में मेरी बहुत मदद की. जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं. उन्होंने कुछ संकेत भी दिए हैं. एक स्पिनर के तौर पर वह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. जाहिर है, मुझे एश (अश्विन) भाई की कमी खलती है. लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि वह मेरी टीम में हैं. जब मैंने जड्डू भाई के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया, तो हम साथ खेलते थे. मैं जड्डू भाई के साथ स्पिन पार्टनर के तौर पर जुड़ता हूं, जो मुझे पसंद है और मैं इसका भरपूर आनंद लेता हूं.’
ये भी पढे़ं.. WI vs IRE: 4 ओवर… 81 रन, बदनसीबी की बेड़ियों में जकड़ा ये गेंदबाज, करियर पर लगा शर्मनाक रिकॉर्ड का धब्बा
स्पिनर्स को मिल सकती है मदद
उन्होंने इंग्लैंड की कंडीशन को लेकर कहा, ‘अगर आप परिस्थितियों को देखें तो पिछले कुछ दिनों में काफी धूप निकली है. अगर विकेट अच्छे हैं, तो स्पिनरों को मदद मिल सकती है. मैं परिस्थितियों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करता. लेकिन अगर आपको मददगार विकेट मिलता है, तो गेंदबाजी करना अच्छा लगता है.’



Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top