Sports

विराट कोहली को मिला अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, इसके आगे वर्ल्ड कप-IPL ट्रॉफी भी कुछ नहीं!



Virat Kohli: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह साल लकी साबित हो रहा है. उन्होंने भारत को 2013 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई. इतना ही नहीं, विराट ने 17 साल का सूखा खत्म करके अपने सबसे बड़े सपने को हकीकत में तब्दील किया. यह सपना था रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल खिताब जिताना. विराट कोहली ने आरसीबी को आईपीएल 2025 जिताकर फैंस को भी बाद तोहफा दिया. हालांकि, इन ट्रॉफियों से भी बढ़कर विराट कोहली को अब सबसे बड़ा तोहफा मिला है.
विराट कोहली को मिला सबसे बड़ा तोहफा!
15 जून का दिन टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज के लिए बेहद खास रहा. उन्हें इस दिन लाइफ का अब तक का बेशकीमती तोहफा मिला. दरअसल, विराट कोहली को यह गिफ्ट मिला उनकी ‘नन्हीं परी’ वामिका कोहली से. वामिका कोहली ने विराट को फादर्स डे विश करने के लिए एक स्पेशल लेटर लिखा, जिसे पढ़कर वह खुशी से झूम उठे होंगे. विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने वामिका के इस फादर्स डे विश की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसपर फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं.
नन्हे हाथों से लिखा…
अनुष्का एक इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वामिका की तरफ से विराट कोहली के लिए फादर्स डे की विश थी. इसमें लिखा था, ‘वह मेरे भाई जैसे दिखते हैं. वह फनी हैं. वह मुझे गुदगुदी करते हैं. मैं उसके साथ मेकअप करती हूं. मैं उससे बहुत प्यार करती हूं और वह भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं. हैप्पी फादर्स डे.’ इस लेटर की सबसे खास और दिल छू लेने वाली बात थी कि वामिका ने अपने नन्हे-नन्हे हाथों से सबसे नीचे लिखा, ‘Vamika.’

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘इसके (लेटर) आगे ICC और आईपीएल ट्रॉफी भी कुछ नहीं.’ ये जगजाहिर है कि पिता के लिए अपनी बेटी से मिला छोटा सा भी तोहफा किसी ट्रॉफी, किसी बड़े सम्मान या दुनिया की किसी भी बेशकीमती चीज से कहीं बढ़कर होता है. ये तोहफे भावनाओं से भरे होते हैं. चाहे वो हाथ से बना कोई कार्ड हो या कोई छोटी सी ड्राइंग. 
अनुष्का शर्मा ने क्या लिखा?
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर वामिका के फादर्स-डे लेटर के अलावा एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘उस पहले आदमी के लिए जिसे मैंने कभी प्यार किया था – और वह पहला आदमी जिसे हमारी बेटी ने बनाया था… दुनिया भर के सभी खूबसूरत पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं.’ नीचे दिए गए प्यारे पोस्ट को देखें!’

विराट कोहली ने भी पिता को किया याद
विराट कोहली ने अपने पिता संग एक बचपन की फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘उन्होंने मुझे सिखाया कि शॉर्टकट पर कभी निर्भर न रहो – क्योंकि अगर तुममें वाकई कुछ है, तो कड़ी मेहनत से ही सब कुछ पता चल जाएगा और अगर तुम्हारे अंदर इसके लिए काम करने की इच्छाशक्ति नहीं है, तो शायद तुम अभी इसके लायक नहीं हो.

उन्होंने आगे लिखा, ‘जब मुझे एक बार आसान रास्ता सुझाया गया, तो उन्होंने मेरे लिए उसे ठुकरा दिया. शांत विश्वास के साथ उन्होंने (पिता) कहा, ‘अगर तुम काफी अच्छे हो, तो तुम अपना रास्ता खोज लोगे और अगर नहीं, तो यह पहले ही जान लेना बेहतर है.’ उस एक पल ने मेरे जीने, काम करने और दुनिया में दिखने के तरीके को आकार दिया. सभी पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं, जिनकी शांत शक्ति हमारे जीवन भर का दिशासूचक बन जाती है.’



Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top