Sports

WTC Final जीतकर भी हारी साउथ अफ्रीका, यहां फिसली बाजी, नंबर-1 की गद्दी पर बैठी ऑस्ट्रेलिया



ICC Rankings: साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त दी. ऐतिहासिक जीत से अफ्रीकी टीम ने 27 साल से चल रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया. भले ही खिताबी जंग में अफ्रीका टीम जीत गई, लेकिन रैंकिंग के मामले में ऑस्ट्रेलिया अभी भी नंबर-1 की कुर्सी पर बैठी है. हालांकि, कुछ फायदा अफ्रीका की टीम को भी मिला है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने के लिए यह काफी नहीं रहा. 
एक पायदान ऊपर अफ्रीका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 में अफ्रीका ने दमदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 जून को खिताबी जीत के बाद साउथ अफ्रीका को आईसीसी रैंकिंग्स में एक पायदान का फायदा मिला है. टीम ने इंग्लैंड को पछाड़ा, दूसरे स्थान से इंग्लैंड अब 113 रेटिंग अंक के साथ तीसरे पायदान पर है. वहीं, टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में फिलहाल चौथे नंबर पर है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यदि भारतीय टीम जीतने में कामयाब होती है तो बड़ा फायदा देखने को मिल सकता है. 
नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक के बाद एक टीमों को रौंदती आई है. इस टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी भारत को ट्रॉफी से दूर कर दिया और 3-1 से सीरीज जीती. जिसका नतीजा फाइनल के बाद देखने को मिला है. कंगारू टीम 123 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है. फाइनल में हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर बनी हुई है. 
ये भी पढ़ें… ‘मैं जाऊंगा…’ पाकिस्तान के लिए फिर तैयार भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाला कोच, खोल दिया इस्तीफे का राज
5 विकेट से मिली हार
साउथ अफ्रीका ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 212 रन बनाने में कामयाब हुई. जवाब में अफ्रीका ने 138 रन बनाए, दूसरी पारी में कंगारू टीम ने 207 रन टांग दिए. अफ्रीका की तरफ से एडेन मारक्रम जीत के हीरो रहे और उन्होंने शानदार शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया से ट्रॉफी छीन ली. 



Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top