India Tour Of England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच बल्ले, गेंद और जुबान से रोमांचक लड़ाई देखने को मिलेगी. इंग्लैंड की टीम को अपने ‘बैजबॉल’ स्टाइल में टेस्ट क्रिकेट खेलने का घमंड है, जिससे युवा भारतीय टीम को सतर्क रहने की जरूरत है. इंग्लैंड की टीम ग्रीन टॉप पिचें तैयार करवाएगी, जिस पर भारत के युवा बल्लेबाज जूझते नजर आ सकते हैं. स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाजों की सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होगी.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी हुई है. दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इस टेस्ट सीरीज के विजेता का नाम बता दिया है. भारत को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 20 जून को लीड्स में होगी. सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. डेल स्टेन ने कहा, ‘मुकाबला कड़ा होगा, लेकिन विजेता एक ही होगा. इंग्लैंड की टीम कप्तान शुभमन गिल की अगुआई वाली युवा भारतीय टीम को 3-2 से हरा देगी.’
‘3-2 से जीतेगी ये टीम’
डेल स्टेन ने जियोहॉटस्टार से बात करते हुए कहा, ‘सभी मैच करीबी होंगे, लेकिन सभी का नतीजा निकलेगा. मुझे लगता है कि टेस्ट सीरीज का नतीजा 3-2 से इंग्लैंड के पक्ष में होगा. हर टेस्ट मैच का नतीजा निकलेगा. किसी भी टीम को आसानी से जीत नहीं मिलेगी, सभी पांच मैच बहुत करीबी होंगे.’ कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड का रिकॉर्ड निश्चित रूप से डेल स्टेन की भविष्यवाणी का समर्थन करता है.
मैक्कुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर 15 टेस्ट मैच जीते
कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 15 मैचों में जीत मिली है और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. सिर्फ एक मैच ड्रॉ रहा है. यानी कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड की जीत का प्रतिशत 75 है. इंग्लैंड की धरती पर पिछले 18 साल से भारत कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. भारत ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी बार कोई टेस्ट सीरीज साल 2007 में जीती थी, तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी थी. भारत ने इंग्लैंड की धरती पर पिछली टेस्ट सीरीज 2021-22 में खेली थी. पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ होकर खत्म हुई थी.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच – 20 जून से 24 जून, दोपहर 3:30 बजे, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट मैच – 2 जुलाई से 6 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट मैच – 10 जुलाई से 14 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट मैच – 23 जुलाई से 27 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट मैच – 31 जुलाई से 4 अगस्त, दोपहर 3:30 बजे, केनिंग्टन ओवल (लंदन)
Govt to set up Bureau of Port Security to boost port, vessel security
NEW DELHI: To beef up the security infrastructure of ports, the government will set up a statutory body…

