South Africa next target after WTC Win: टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनाने के बाद अपने अगले लक्ष्य पर नजरें गड़ा दी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल 2025 में रौंदने के बाद कहा कि अगला लक्ष्य भारत और पाकिस्तान में टेस्ट जीत के लिए लंबे समय से चले आ रहे इंतजार को खत्म करना है. साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद ICC ट्रॉफी जीती. इस ऐतिहासिक जीत के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने मैदान पर खूब जश्न मनाया. बवुमा ने मैच प्रेजेंटेशन में अपने और टीम के अगले टारगेट को लेकर क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं…
जीत के बाद क्या बोले बवुमा?
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बवुमा ने इस बात पर फोकस किया कि सबसे लंबे फॉर्मेट में अपनी विरासत स्थापित करने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. उन्होंने कहा, ‘हमने एक टीम के रूप में कहा है, यह हमारे एरिंडेल में हमारे कैंप में हमारी बातचीत थी, कि हम एक ग्रुप के रूप में तीन, चार साल के बाद खुद का मूल्यांकन करना पसंद करते हैं. जायजा लें और देखें कि हम कहां हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह एक अच्छी बात है कि हमारे पास अपनी यात्रा के हिस्से के रूप में यह गदा है, लेकिन विरासत छोड़ने के मामले में, हम समझते हैं कि हम 2 साल बाद विरासत नहीं छोड़ रहे हैं.’
बताया टीम का अगला टारगेट
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के लिए अगला लक्ष्य क्या है, इस पर बवुमा ने दोहराया कि वह कैसे अपनी टीम को उपमहाद्वीप में जीतते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘हां, हमने इतिहास रच दिया है, लेकिन एक ग्रुप के रूप में, हम ग्रीम (स्मिथ) और उनकी टीम ने जो किया, उससे बेहतर नहीं तो कम से कम उनके जैसा करना चाहेंगे. उन्होंने मानक स्थापित किया है और मुझे नहीं लगता कि अभी तक कोई भी उस मानक तक पहुंच पाया है. इसलिए 3-4 साल में एक ग्रुप के रूप में 2027 में मैं चाहता हूं कि हम ऐसी स्थिति में हों जहां हम पाकिस्तान जाएं, भारत जाएं और वहां जीतें और इससे भी ज्यादा अच्छा करें.’
भारत-पाकिस्तान में नहीं मिल रही जीत
बवुमा ने आगे कहा, ‘हमारे पास केवल दो साल हैं, लेकिन उन्होंने उन दो सालों में बहुत सफलता अर्जित की है, जिसे हम अनदेखा नहीं कर सकते. मुझे लगता है कि टेस्ट टीम के रूप में सम्मान पाने के लिए दीर्घावधि के दृष्टिकोण से हम देखना चाहेंगे कि हम अगले दो सालों में कहां हैं.’ बता दें कि पिछली बार साउथ अफ्रीका ने भारत को 2010 में नागपुर में विदेशी धरती पर टेस्ट मैच में हराया था, जबकि पाकिस्तान पर उन्हें पिछली जीत 2013 में दुबई में हुए टेस्ट मैच में मिली थी.
ED attaches assets of Yuvraj Singh, Sonu Sood, others in illegal betting case
NEW DELHI: Assets of former Indian cricketers Yuvraj Singh and Robin Uthappa apart from that of ex TMC…

