India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से हेंडिल में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के साथ होगी. काउंटडाउन शुरू हो चुका है, क्योंकि सीरीज के आगाज में सिर्फ 6 दिन का समय बाकी रह गया है. फैंस 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का रोमांच देखने के लिए उत्साहित हैं. इस बीच भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी लॉन्च को स्थगित करने का फैसला लिया है.
BCCI-ECB ने लिया ये फैसला
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बहुप्रतीक्षित लॉन्च को स्थगित कर दिया गया है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का लॉन्च आज (14 जून) WTC फाइनल मैच के दौरान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होना था, लेकिन इसे स्थगित करने के फैसला लिया गया. अब इसे किसी और तारीख पर टाल दिया गया है. अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया विमान दुर्घटना में 241 लोगों की जान चली गई थी.
अहमदाबाद हादसे के मृतकों के सम्मान में फैसला
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक कि ट्रॉफी की नेमिंग सेरेमनी आज होनी थी, लेकिन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया. ECB एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘भारत में हुई दुखद घटनाओं को देखते हुए सम्मान (जान गंवाने वालों के लिए) के लिए घोषणा को कुछ समय के लिए टाला जा सकता है.’ बीसीसीआई और ईसीबी दोनों अधिकारी एक नई तारीख पर फैसला कर रहे हैं. ईसीबी अधिकारी ने आगे कहा, ‘बीसीसीआई अभी भी घोषणा के लिए सही समय पर फैसला कर रहा है.’
ECB ने ‘पटौदी ट्रॉफी’ का बदला नाम
बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का नाम बदलकर ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ रखने का फैसला किया. यह ट्रॉफी पहले ‘पटौदी ट्रॉफी’ के नाम से जानी जाती थी, जो भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दी जाती थी. भारत में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ‘एंथनी डी मेलो ट्रॉफी’ होती है. अब ECB ने पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर इसे भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम पर ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ कर दिया है. यह कदम क्रिकेट इतिहास के इन दो महान खिलाड़ियों को उनके टेस्ट क्रिकेट में अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित करने और नई पीढ़ी के फैंस को आधुनिक युग के दिग्गजों से जोड़ने के लिए उठाया गया है.
नाम बदलने को लेकर दिग्गजों के रिएक्शन
पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलने के ECB के फैसले पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं. कुछ दिग्गजों ने इसे तेंदुलकर और एंडरसन के सम्मान के रूप में सराहा है. वहीं, कुछ पूर्व क्रिकेटरों (खासकर भारत में) ने इस फैसले पर निराशा व्यक्त की है. हालांकि, BCCI ने स्पष्ट किया है कि पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलने का फैसला ECB का है, क्योंकि यह उनकी घरेलू सीरीज है. BCCI की इसमें कोई सीधी भूमिका नहीं है. हालांकि, BCCI ने पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की विरासत को जीवित रखने के लिए ECB से अनुरोध किया है कि वे आगामी टेस्ट सीरीज में व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए किसी एक पुरस्कार का नाम पटौदी पर रखें.
ED attaches assets of Yuvraj Singh, Sonu Sood, others in illegal betting case
NEW DELHI: Assets of former Indian cricketers Yuvraj Singh and Robin Uthappa apart from that of ex TMC…

