WTC Final Aiden Markram: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र को जीत लिया है. उसने 11 जून को शुरू हुए फाइनल मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की. इंग्लैंड के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार (14 जून) को अफ्रीकी टीम ने इतिहास रच दिया. उसने 27 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट को जीता है. पिछली बार साउथ अफ्रीका ने 1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी को जीता था. बाद में इस टूर्नामेंट का चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया.
मार्करम ने दिलाई साउथ अफ्रीका को जीत
साउथ अफ्रीका की जीत में एडेन मार्करम ने अहम योगदान दिया. उन्होंने दूसरी पारी में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. मार्करम ने 136 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने मैच की चौथी पारी में शतक लगाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हिट-विकेट आउट होने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, ये रही चौंकाने वाली लिस्ट
लॉर्ड्स में रचा इतिहास
मार्करम लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में शतक लगाने वाले छठे विदेशी बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले पांच क्रिकेटरों ने यह कारनामा किया था. उनमें भारत के पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर भी हैं. वह अपने करियर में मुख्य रुप से तेज गेंदबाज थे और कभी-कभी बल्ले से कुछ बड़ी पारियां खेल देते थे. उन्हीं में से एक इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी में बनाए गए नाबाद 109 रन हैं. लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी में सबसे पहले ब्रैडमैन ने शतक लगाया था. उन्होंने 1938 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 102 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 में नजर नहीं आएंगे ये 10 सुपरस्टार! खतरे में करियर, अचानक ले सकते हैं संन्यास
लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी में शतक ठोकने वाले विदेशी बल्लेबाज
डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)- 102* रन- खिलाफ इंग्लैंड- 1938रॉय फ्रेड्रिक्स (वेस्टइंडीज)- 138 रन- खिलाफ इंग्लैंड- 1976गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)- 214* रन- खिलाफ इंग्लैंड- 1984अजीत अगरकर (भारत)- 109* रन- खिलाफ इंग्लैंड- 2002माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) 136 रन- खिलाफ इंग्लैंड- 2009एडेन मार्करम (साउथ अफ्रीका- 136 रन- खिलाफ ऑस्ट्रेलिया- 2025.
ED attaches assets of Yuvraj Singh, Sonu Sood, others in illegal betting case
NEW DELHI: Assets of former Indian cricketers Yuvraj Singh and Robin Uthappa apart from that of ex TMC…

