Uttar Pradesh

Now stf will investigate ajit singh murder case and surendra kaliya case nodnc



लखनऊ. अजीत सिंह हत्याकांड और सुरेन्द्र कालिया के काफिले पर हुए हमले की जांच अब एसटीएफ करेगी. शुक्रवार को एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने इन दोनों मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी. अब इन दोनों मामलों की विवेचना और कार्यवाही की जिम्मेदारी एसटीएफ की होगी. पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में लखनऊ पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को आपराधिक साजिश का आरोपी बनाया है. साथ ही आरोपी धनंजय सिंह पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी रखा गया है.
गौरतलब है कि 6 जनवरी 2021 को राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग कर अजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी. विभूतिखंड थाने में मामले की एफआईआर दर्ज हुई थी. लखनऊ पुलिस ने इस मामले में धनंजय सिंह को फरार बताते हुए चार्जशीट लगा दी है. आपको बता दें कि 25 हजार के ईनामी धनंजय सिंह की हाल ही तस्वीरें वायरल होने पर पुलिस की काफी फजीहत हुई थी, जिसके बाद अब इस मामले की जांच एसटीएफ को दी गई है.
यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने मामले की विवेचना एसटीएफ को दिए जाने की पुष्टि की है. वहीं धनंजय सिंह के खिलाफ एक अन्य मामले की जांच भी एसटीएफ ने शुरू कर दी है. 13 जुलाई 2020 को लखनऊ के आलमबाग इलाके में सुरेंद्र कालिया के काफिले पर फायरिंग की जांच भी एसटीएफ कर रही है. इस मामले में एसटीएफ ने माफिया अभय सिंह और उसके साले से पूछताछ की है.
लखनऊ पुलिस ने माना था मामला फर्जी
काफिले पर हुई फायरिंग में सुरेंद्र कालिया का एक बॉडीगार्ड घायल हुआ था. आलमबाग थाने में कालिया ने एफआईआर दर्ज करवा के धनंजय सिंह पर हमले का आरोप लगाया था. हालांकि लखनऊ पुलिस की जांच में मामला फर्जी निकला था. अब एसटीएफ ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चल रहा है कि हमले से पहले कालिया ने अभय सिंह से बात की थी. साथ ही मामले की एफआईआर भी अभय सिंह को भेजी थी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ajit singh, Bahubali dhananjay singh playing cricket video, UP latest news, UP STF



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top