Last Updated:June 13, 2025, 22:29 ISTBahraich news in hindi : फसलों में लगने वाले कीटों से हर किसान परेशान है. इनसे छुटकारा पाने के लिए वे अपने खेतों में महंगे-महंगे रसायन छिड़कते हैं, लेकिन खास फायदा नहीं मिलता और कीट फिर लौट आते हैं.Pest Control trick/बहराइच. किसान भाई फसलों में लगने वाले कीटों से अक्सर परेशान रहते हैं. इनसे छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग और महंगे-महंगे रसायनों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई खास असर देखने को नहीं मिलता है. ऐसे किसानों के लिए गुड न्यूज है. अब किसान भाई कीटों को बड़ी आसानी से नष्ट कर पाएंगे. बस उन्हें अपने खेतों में एक छोटी सी डिवाइस लगानी होगी. इस लाइट ट्रैप यंत्र को एक बार खेत में लगा देने के बाद कीट खुद-ब-खुद इसमें फंसकर मर जाएंगे. इससे फसलों को भी कोई नुकसान नहीं होता है. सोलर ट्रैप यंत्र को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 80 रुपये से लगाकर 4000 रुपये तक है. सोलर पैनल लाइट वाले और विदाउट लाइट भी आते हैं.एक हेक्टेयर में बस दो ट्रैप
सोलर लाइट ट्रैप जहर मुक्त खेती का भी एक अच्छा तरीका है. इससे ऑर्गेनिक खेती को भी बढ़ावा मिलेगा. एक हेक्टेयर में दो सोलर लाइट ट्रैप लगाना पर्याप्त है. इसकी मदद से कीटों से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है. फसलों को ज्यादातर नुकसान फीमेल कीट पहुंचते हैं. इस ट्रैप को खास तरीके से बनाया गया है, जिसकी लाइट से आकर्षित होकर फीमेल कीट जाकर उसमें फंस जाते हैं और किसान फसलों को होने वाले बड़े नुकसान से आसानी से बच जाते हैं. फसलों में कीटनाशकों की भी जरूरत नहीं पड़ती है.
कैसे करता है कामसोलर लाइट ट्रैप कई तरीके के होते हैं. कुछ में पानी डालना पड़ता है तो कुछ ऐसे ही काम करते हैं. इनमे विशेष प्रकार की जाली लगी होती है. उसी जाल में जाकर कीट फंस जाते हैं और दोबारा निकाल नहीं पाते हैं. इसमें ऊपर के हिस्से में एक सोलर प्लेट लगी होती है, जो सूर्य की किरणों से ट्रैप को चार्ज करता है. रात को ये ट्रैप प्रकाश छोड़ता है. प्रकाश नीला और पीले रंग का होता है. इसी प्रकाश के पास आकर कीट फंस जाते हैं.Location :Bahraich,Uttar Pradeshhomeagricultureफसल बचाने का स्मार्ट तरीका, ये बत्ती जलाते ही खुद जाल में फंस जाएंगे कीट