ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने दक्षिण अफ्रीका के 25 साल के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मार्को यानसेन को भविष्य का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ऑलराउंडर बताया है. उन्होंने यानसेन की प्रतिभा की जमकर तारीफ की है. पोंटिंग ने यह टिप्पणी लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 के दौरान की, जहां मार्को यानसेन ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाने में अहम भूमिका निभाई. यानसेन ने इस मैच में कुल 4 विकेट हासिल किए, जिसमें मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड जैसे प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट शामिल थे.
पोंटिंग ने जमकर की तारीफ
पोंटिंग ने यानसेन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की तारीफ की. उनका मानना है कि यानसेन में एक ऑलराउंडर के रूप में टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनने की पूरी क्षमता है. पोंटिंग ने यानसेन के ‘शांत और सहज’ स्वभाव की भी सराहना की. साथ ही यह भी कहा कि मैदान पर वह अत्यधिक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं. पोंटिंग ने आने वाली कुछ साल में यानसेन के टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बनने की बात कही.
सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ऑलराउंडर बनने का टैलेंट
पोंटिंग ने डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल के दौरान आईसीसी डिजिटल शो में कहा, ‘मुझे लगता है कि वह अगले कुछ साल में दुनिया में टेस्ट मैच क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक बन जाएगा. मुझे उसके साथ काम करना अच्छा लगा और मुझे लगता है कि वह एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, जो अपने इंटरनेशनल करियर में अभी भी काफी युवा है.’ बता दें कि पहली पारी में तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ने वाले यानसेन को दूसरी पारी में एक सफलता मिली.
पोंटिंग के अंडर खेल चुके यानसेन
पोंटिंग ने IPL 2025 में पंजाब किंग्स के मुख्य कोच के रूप में मार्को यानसेन के साथ काम किया था. इस दौरान उन्हें यानसेन की प्रतिभा को करीब से देखने का मौका मिला. पोंटिंग ने कहा, ‘उनके साथ काम करना मुझे बहुत पसंद आया और मुझे लगता है कि वह एक असाधारण प्रतिभा है, जो अभी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बहुत युवा है.’ मार्को यानसेन अभी 25 साल के हैं. वह दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मट में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अब तक 17 टेस्ट मैचों में 73 विकेट लिए हैं और 506 रन भी बनाए हैं.
Security heightened at Bangladesh mission after protest erupts in Tripura over anti-India remarks
GUWAHATI: Protestors vented their ire near the Bangladesh Assistant High Commission in Tripura capital Agartala on Friday against…

