भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में 95 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकता है. इस रिकॉर्ड पर टीम इंडिया के बल्लेबाज की नजर है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 288 रनों की दरकार है, जो यह बल्लेबाज पहले ही मुकाबले में बनाने की काबिलियत रखता है. सीरीज का आगाज 20 जून से हेडिंग्ले में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के साथ होगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी 5 मैचों की इस सीरीज के लिए कड़ी मेहनत में लगे हैं और प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं.
95 साल पुराने रिकॉर्ड पर खतरा
इस सीरीज में डॉन ब्रैडमैन के 95 साल पुराने एक रिकॉर्ड पर खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, सर्वकालिक महान बल्लेबाज ब्रैडमैन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. उनके इस रिकॉर्ड को टीम इंडिया का एक विस्फोटक बल्लेबाज ध्वस्त करने के बेहद करीब है. ब्रैडमैन ने 13 पारियों में 1000 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया था.
ये भारतीय बल्लेबाज रच सकता है इतिहास
दरअसल, अपने अब तक के छोटे से टेस्ट करियर में दो दोहरे शतक जमा चुके भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड सीरीज के दौरान इस कीर्तिमान को ध्वस्त कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 टेस्ट पारियों में 712 रन बनाए हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ 288 रन दूर हैं. हालांकि, ब्रैडमैन के 95 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जायसवाल के पास तीन पारियां हैं.
गिल की कप्तानी में खेलेगा भारत
रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. उन्होंने पहले कभी टेस्ट मैचों में भारत की अगुआई नहीं की है और अब वह एक ऐसी टीम की कमान संभालेंगे, जो बदलाव के दौर से गुजर रही है. कप्तान के तौर पर गिल की यह पहली सीरीज किसी भी तरह से आसान नहीं होगी. रोहित और कोहली के बिना बल्लेबाजी में अनुभव की कमी जरूर है, लेकिन टीम में अच्छे और फॉर्म में चल रहे कुछ खिलाड़ी हैं, जो संन्यास ले चुके दिग्गजों की भरपाई कर सकते हैं.
SC lays down guidelines to evaluate evidence of victims
NEW DELHI: The Supreme Court on Friday, in its landmark verdict, laid down guidelines on how courts must…

