WTC Final 2025 Final Day-3: तीसरे दिन के खेल के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के पाले में जा चुका है. एडेन मारक्रम के नाबाद शतक और टेम्बा बावुमा के नाबाद अर्धशतक से साउथ अफ्रीकी टीम 27 साल बाद ICC ट्रॉफी जीतने की दहलीज पर खड़ी है. चौथे दिन साउथ अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 69 रन की जरूरत है. मारक्रम 102 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि उनका बखूबी साथ निभाते हुए बावुमा 65 रन पर खेल रहे हैं.
मारक्रम-बावुमा ने गाड़ दिया खूंटा
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जारी इस WTC फाइनल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का टारगेट दिया. साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि रेयान रिकेल्टन 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मारक्रम और वियान मुल्डर के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. हालांकि, स्टार्क ने दूसरा झटका देते हुए मुल्डर (27) को शिकार बनाया. इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान बावुमा और मारक्रम ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को छकाते हुए खेल खत्म होने तक नाबाद रहे.
SC lays down guidelines to evaluate evidence of victims
NEW DELHI: The Supreme Court on Friday, in its landmark verdict, laid down guidelines on how courts must…

