क्रिकेट में आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं. कभी तूफानी बैटिंग से कोई बल्लेबाज इतिहास रच देता है तो कभी विकेटों की झड़ी लगाकर कोई गेंदबाज कीर्तिमान बना देता है. हालांकि, अब दो गेंदबाजों ने बैटिंग में वो कमाल किया है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ. इन दो गेंदबाजों ने 10वें विकेट के लिए ऐतिहासिक पार्टनरशिप कर नया रिकॉर्ड बना दिया. 22.2 ओवर तक विपक्षी टीम के गेंदबाज इन दो बॉलर्स के आगे विकेट के लिए तरसते रहे, लेकिन जब तक सफलता मिली तब तक इतिहास रचा जा चुका था. यह कमाल हुआ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में. आइए विस्तार से जानते हैं…
दो गेंदबाजों ने क्रीज पर जमा दिए पैर और…
दरअसल, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने इतिहास रच दिया. इन दोनों ने 10वें विकेट के लिए ऐतिहासिक पार्टनरशिप करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच की अपनी दूसरी पारी खेल रही थी. 22.2 ओवर तक साउथ अफ्रीका के गेंदबाज स्टार्क-हेजलवुड की पार्टनरशिप तोड़ने के लिए तरसते रहे.
हेजलवुड का मिला विकेट, स्टार्क रहे नाबाद
नाथन लायन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पारी का 9वां झटका लगा. 11वें नंबर पर बैटिंग करने आए जोश हेजलवुड. साउथ अफ्रीका को उम्मीद थी कि जल्द ही एक और विकेट लेकर वह ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म कर देंगे, लेकिन हुआ इसका उल्टा. हेजलवुड ने स्टार्क के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए अर्धशतकीय पार्टर्नशिप कर इतिहास रचा. दोनों के बीच 59 रन की साझेदारी हुई. इस दौरान स्टार्क ने फिफ्टी भी ठोकी. साउथ अफ्रीका को बड़ी मशक्कत के बाद हेजलवुड का विकेट मिला. हेजलवुड दो चौकों के साथ 17 रन बनाकर आउट हुए. स्टार्क 58 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 5 चौके लगाए.
स्टार्क-हेजलवुड ने रच दिया इतिहास
दरअसल, स्टार्क-हेजलवुड के बीच 10वें विकेट के लिए हुई यह साझेदारी ICC फाइनल्स में इस विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इस जोड़ी ने आखिरी विकेट के लिए 59 रन जोड़कर अपनी टीम की बढ़त को दूसरी पारी में 281 रन तक पहुंचाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को यह फाइनल मुकाबला जीतने के लिए 282 रन का टारगेट दिया.
ICC फाइनल में 10वें विकेट के 5 सबसे बड़ी पार्टनरशिप
मिचेल स्टार्क-जोश हेजलवुड (AUS) – 59 रन,लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मेंडेनिस लिली-जेफ थॉमसन (AUS) – 41 रन, 1975 में लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मेंसैयद किरमानी-बलविंदर संधू (IND) – 22 रन, 1983 में लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मेंरिचर्ड इलिंगवर्थ-डेरेक प्रिंगल (ENG) – 19 रन, 1992 में मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में ट्रेंट बोल्ट-टिम साउदी (NZ) – 15 रन, 2021 में साउथेम्प्टन में भारत के खिलाफ टेस्ट में
SC lays down guidelines to evaluate evidence of victims
NEW DELHI: The Supreme Court on Friday, in its landmark verdict, laid down guidelines on how courts must…

