अहमदाबाद में हुई दुखद एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए पीड़ितों को क्रिकेट जगत ने भी श्रद्धांजलि दी. टीम इंडिया के खिलाड़ी बेकेनहैम में इंट्रा-स्क्वॉड मैच में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे और मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन भी रखा. इतना ही नहीं, लॉर्ड्स में खेले जा रहे WTC फाइनल के तीसरे दिन खेल के दौरान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को काली पट्टी बांधे देखा गया. बता दें कि 12 जून को लंदन के गैटविक हवाई अड्डे की ओर जा रहा एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
भयानक दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की गई जान
दरसल, अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें मौजूद लगभग सभी यात्री मारे गए. 240 से अधिक लोगों की मौत हो गई. केवल एक ही शख्स जीवित बचा. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान हवाई अड्डे के ठीक बाहर स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इस दर्दनाक हादसे की तस्वीरें जिस किसी ने भी देखीं, उसकी आंखें नम हो गईं.
— Rishuuu (@wtfrishuuu) June 12, 2025
काली पट्टी बांधकर उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी
बेकेनहैम में भारतीय टीम ने भी एक पल का मौन रखा और शुक्रवार दोपहर से शुरू होने वाले अपने इंट्रा-स्क्वाड गेम से पहले काली पट्टी बांधी. बीसीसीआई ने एक पोस्ट में लिखा, ‘बेकेनहैम में इंट्रा-स्क्वाड गेम में शामिल खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य काली पट्टी बांधे हुए हैं.’ बीसीसीआई ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर कहा, ‘अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज एक मिनट का मौन भी रखा गया, जो कि मारे गए लोगों के प्रति सम्मान और प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता का प्रतीक है.’
— BCCI (@BCCI) June 13, 2025
लॉर्ड्स में भी रखा गया मौन
इस बीच लॉर्ड्स में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में मौजूद अंपायरों और दर्शकों के साथ अहमदाबाद में विमान दुर्घटना से प्रभावित पीड़ितों और परिवारों के प्रति एकजुटता का संकेत दिया. दोनों टीमों ने काली बांह की पट्टियां पहन रखी थीं और तीसरे दिन के खेल में पहली गेंद फेंके जाने से ठीक पहले मैदान पर फील्डिंग पोजीशन में एक पल का मौन रखा. इसके अलावा आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने लॉर्ड्स में प्रतिष्ठित घंटी बजाई.
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 13, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 13, 2025
SC lays down guidelines to evaluate evidence of victims
NEW DELHI: The Supreme Court on Friday, in its landmark verdict, laid down guidelines on how courts must…

