General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज किसी वरदान से कम नहीं है. इन दिनों प्रतिभागी अपना जीके मजबूत करने के के लिए इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के सवालों को खूब सर्च कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.
सवाल 1 – किस विटामिन की कमी से नींद में खर्राटे आने लगते हैं?जवाब 1 – नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (pubmed.ncbi.nlm.nih.gov) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, संभावित तंत्रों का सुझाव दिया गया है, जिनमें विटामिन डी की कमी की भूमिका शामिल है, जो सूजन, ऑक्सीडेटिव तनाव, ऑक्सीजन की कमी, प्रतिरक्षा प्रणाली की कार्यक्षमता और मांसपेशियों की कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकती है. इसके अलावा, विटामिन डी रिसेप्टर्स के जीन पॉलिमॉर्फ़िज़्म (gene polymorphism) भी एक कारण हो सकते हैं. ये सभी कारक ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (Obstructive Sleep Apnea) की बीमारी के पनपने में योगदान दे सकते हैं.
सवाल 2 – वो कौन सा फल है, जो कैंसर सेल्स को मारता है?जवाब 2 – न्यूज मेडिकल (news-medical.net) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पैनक्रेटिस्टेटिन एक रासायनिक कंपाउंड है, जो हवाई में पाए जाने वाले ‘स्पाइडर लिली’ में मिलता है. इसकी खासियत यह है कि ये सिर्फ कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करता है, और स्वस्थ कोशिकाओं को सुरक्षित रखता है.
सवाल 3 – वो कौन सा मांस है, जिसे खने से आंतों का कैंसर होता है?जवाब 3 – कैंसर रिसर्च यूके ( cancerresearchuk.org ) की वेबसबाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रोसेस्ड मांस खाने से आंतों के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. रिसर्च में पाया गया है कि थोड़ी मात्रा में भी प्रोसेस्ड मांस खाने से आंतों के कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है. ठीक वैसे ही, जैसे तंबाकू और शराब को कैंसर का साबित कारण माना जाता है.
सवाल 4 – किस विटामिन की कमी शरीर में ‘लकवा’ की बामारी हो सकती है?जवाब 4 – क्लीवलैंड क्लिनिक (my.clevelandclinic.org) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो जाए, तो इससे तंत्रिका तंत्र और दिमाग में बुरा प्रभाव पड़ता है. जो लकवा जैसे रोगों को जन्म दे सकता है.
सवाल 5 – किस विटामिन की कमी से सर्दी-जुकाम होने लगता है?जवाब 5 – हेल्थलाइन (healthline.com) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, शोध से पता चलता है, कि विटामिन D की कमी और श्वसन तंत्र के संक्रमण, जैसे कि सामान्य सर्दी, ब्रोंकाइटिस और निमोनिया के बीच एक संबंध हो सकता है. 2020 में हुए एक रिव्यू में यह भी पाया गया कि विटामिन D की कमी का संबंध कई वायरल बीमारियों से भी है, जैसे हेपेटाइटिस और फ्लू.
इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
(https://www.healthline.com/nutrition/vitamin-d-deficiency-symptoms#illness)
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ज़ी न्यूज़ इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता.
मुंबई कोर्ट के क्लर्क को 15 लाख रुपये के घूस के लिए गिरफ्तार किया, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ‘चाहिए’: एससीबी
मुंबई: एक नागरिक क्लर्क-टाइपिस्ट को आरोप है कि उन्होंने एक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के लिए एक रुपये 15…

