भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 20 जून से 5 मैचों की इस सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा. भारतीय टेस्ट टीम में 8 साल के लंबे इंतजार के बाद लौटे करुण नायर भारत की जर्सी में धमाल मचाने के लिए उत्सुक हैं. BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस बल्लेबाज ने कहा कि इस मौके को दोनों हाथों से लपकने के लिए तैयार हूं. नायर के बयान से साफ है कि इंग्लैंड की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने एक तरह से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम को चेतावनी दे दी है. आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा…
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ठोका दोहरा शतक
8 साल के अंतराल के बाद लाल गेंद की टीम में वापसी कर रहे भारतीय बल्लेबाज करुण नायर 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए उत्साहित हैं. नायर शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने कैंटरबरी में पहले अनौपचारिक टेस्ट में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा. हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2025 सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 8 मैच खेले और एक अर्धशतक सहित 198 रन बनाए.
इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था तिहरा शतक
33 साल के इस खिलाड़ी ने 2016 में मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और चेन्नई में अपने तीसरे टेस्ट में नाबाद 303 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. दिलचस्प यह है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में यह ट्रिपल सेंचुरी बनाई, जिसने उन्हें भारत का सिर्फ दूसरा तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बना दिया. इनसे पहल तक सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ने ही यह कमाल किया था. हालांकि, नायर ने उस ऐतिहासिक पारी के बाद 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल तीन घरेलू टेस्ट मैच खेले और फिर लगातार कम स्कोर के कारण टीम से बाहर हो गए.
नहीं खोई उम्मीद… लगाया रनों का अंबार
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद कभी नहीं खोई. 2023 में कर्नाटक से विदर्भ में अपना बेस बदलने के बाद उन्होंने 10 मैचों में 690 रन बनाए और इसके बाद 2024 में 9 रणजी ट्रॉफी मैचों में चार शतकों के साथ 863 रन बनाए, जिसमें फाइनल में एक शतक भी शामिल था, जिसने विदर्भ के लिए ट्रॉफी उठाने का रास्ता तैयार किया. नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी पावर-हिटिंग के संकेत दिए, जिसमें उन्होंने 5 शतकों सहित केवल आठ पारियों में 779 रन बनाए. उनके इस प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2024 आईपीएल मेगा ऑक्शन में 50 लाख रुपये में चुना.
अब इंग्लैंड में तहलका मचाने की भरी हुंकार
बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में नायर ने कहा, ‘यह अवसर फिर से पाकर मैं बहुत खुश हूं, बहुत आभारी हूं और बहुत भाग्यशाली हूं. मैं इस अवसर को दोनों हाथों से लपकने के लिए उत्साहित हूं.’ उन्होंने कहा, ‘वास्तव में मुझे यकीन नहीं है, मुझे खुद उस फीलिंग का अनुभव करना है. बस वहां जाकर खुद को महसूस करना है. मुझे यकीन है कि बहुत सारी फीलिंग्स होंगी, जिन्हें मैं अभी व्यक्त नहीं कर सकता और यह एक स्पेशल फीलिंग होगी.’
— BCCI (@BCCI) June 12, 2025
हेड कोच ने नायर की वापसी पर कही ये बात
ट्रेनिंग से पहले की बैठक में हेड कोच गौतम गंभीर ने 8 साल बाद टेस्ट टीम में नायर की वापसी की तारीफ की और कहा, ‘वापसी कभी आसान नहीं होती. 7-8 साल बाद वापसी करने वाले किसी व्यक्ति का पिछला साल शानदार रहा. पिछले साल चाहे आपने कितने भी रन बनाए हों और सबसे महत्वपूर्ण बात, कभी हार न मानने वाला रवैया. यही कुछ ऐसा है जिसने आपको टीम में वापस ला दिया है. यह कुछ ऐसा है जो इस पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक है. वेलकम, करुण.’
SC lays down guidelines to evaluate evidence of victims
NEW DELHI: The Supreme Court on Friday, in its landmark verdict, laid down guidelines on how courts must…

