Sports

बाबर-रिजवान-अफरीदी का करियर खत्म? सेलेक्टर्स ने फेरा मुंह, जल्द होगा नई टीम का ऐलान



Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट का ग्राफ साल-दर-साल गिरता नजर आ रहा है. मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे बड़े नाम अक्सर रडार में नजर आते हैं. अब तीनों प्लेयर्स को एक और झटका देखने को मिला है, तीनों के टी20 करियर पर तलवार लटक चुकी है. क्योंकि खबर है कि इस फॉर्मेट से सेलेक्टर्स तीनों से मुंह फेरते नजर आ रहे हैं. कभी तीनों फॉर्मेट में इन प्लेयर्स की तूती बोलती थी, लेकिन टीम स्थिति ने इस तिकड़ी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. 
अगले हफ्ते हो सकता है टीम का ऐलान
पाकिस्तान टीम जुलाई-अगस्त में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा अगले हफ्ते टीम का ऐलान हो सकता है. आकिब जावेद, अलीम डार, अजहर अली और असद शफीक सहित पाकिस्तानी चयनकर्ताओं के प्लान से बाबर, रिजवान और अफरीदी बाहर चल रहे हैं. चयनकर्ताओं और मुख्य कोच माइक हेसन ने बाबर, रिजवान और शाहीन को पहले ही बता दिया है कि आगामी टी20 सीरीज के लिए उनकी जरूरत नहीं है.
WTC का मिला टारगेट
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक तीनों को बताया गया है कि उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सीजन की तैयारी करनी है. पाकिस्तान को जुलाई के आखिरी सप्ताह में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जहां उसे तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैच खेलने हैं. कैरिबियन में खेलने के बाद पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश जाएगी, लेकिन अगस्त में इसे पांच मैचों की सीरीज में बदलने का सुझाव दिया गया है.
ये भी पढे़ं.. AUS vs SA: ईंट का जवाब पत्थर से… पैट कमिंस के सामने फीके पड़े रबाडा के रिकॉर्ड्स, पत्तों की तरह बिखरी अफ्रीका
तिकड़ी पर रहेगा फोकस
राष्ट्रीय चयनकर्ता के करीबी एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि पैनल और हेसन टी20 टीम में नए युवा खिलाड़ियों को आगे की सीरीज में मौका देना चाहते हैं. सूत्र द्वारा बताया गया, ‘विचार यह है कि अगर चीजें खराब होती हैं तो चयनकर्ता कभी भी बाबर, रिजवान और शाहीन को वापस चुन सकते हैं.’ 



Source link

You Missed

Scroll to Top