BCB: क्रिकेट जगत बदलाव के दौर से गुजर रहा है. धीरे-धीरे दिग्गजों का युग खत्म हो रहा है और नए खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कप्तान भी देखने को मिल रहे हैं. अब एक बोर्ड ने तीन फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग कप्तान बना दिए हैं. वनडे के लिए बोर्ड ने नए कप्तान का ऐलान किया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वनडे फॉर्मेट में बेहतरीन ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को टीम की कमान दे दी है. टी20 में लिटन दास जबकि टेस्ट में नजमुल ही टीम के कप्तान होंगे.
कब मिलेगी कमान?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अगले 12 महीनों के लिए ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को पुरुष वनडे इंटरनेशनल (वनडे) टीम का कप्तान नियुक्त किया है. 27 वर्षीय मिराज अगले महीने श्रीलंका में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से टीम की कमान संभालेंगे और नजमुल हुसैन शांतो की जगह लेंगे. बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मिराज ने पहले ही नेतृत्व की जिम्मेदारियों का अनुभव कर लिया है. शांतो की अनुपस्थिति में उन्होंने चार वनडे मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की है.
क्या बोले मिराज?
घोषणा के बाद मिराज ने कहा, ‘राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करना एक सपने के सच होने जैसा है. बोर्ड ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उससे मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है. मुझे इस समूह पर पूरा भरोसा है. हमारे पास निडर क्रिकेट खेलने के लिए कौशल और मानसिकता है. मैं चाहता हूं कि हम आत्मविश्वास से भरे रहें, प्रतिबद्ध रहें और देश के लिए दिल से खेलते रहें.’
ये भी पढ़ें.. AUS vs SA: फाइनल में फड़फड़ाता दिखा भारत का ‘दुश्मन’… दोनों पारियों में फुस्स, टीम इंडिया से ट्रॉफी छीन बना था सिकंदर
कैसा है ODI करियर?
वर्तमान में आईसीसी रैंकिंग में वनडे ऑलराउंडरों में चौथे स्थान पर काबिज मिराज ने 105 वनडे मैचों में 1617 रन और 110 विकेट हासिल किए हैं. वह बांग्लादेशी खिलाड़ियों के एक विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं. मोहम्मद रफीक, मशरफे मुर्तजा और शाकिब अल हसन जैसे दिग्गजों के साथ जिन्होंने वनडे में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा किया है.
CBI registers case against eight, including six PGIMER employees, in patient welfare grant scam
Medicines procured on paper were allegedly sold illegally in the open market. The Private Grant Cell at PGIMER…

